अपनी बेटर हेल्थ के लिए इस दिवाली घर पर रंगोली जरूर बनाएं
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। जी हां, एक्सपट्र्स कहते हैं कि रंगोली बनाना एक कला है और इसका सीधा संबंध आपके दिल और दिमाग से होता है। जो भी महिलाएं आर्ट लवर होती हैं, वो मन की शांति और दिमागी थकावट को दूर करने के लिए रंगोली बना सकती हैं। इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हैं।दिमागी थकावट होगी दूरएक्सपट््र्स कहते हैं कि जिन लोगों को आर्ट से प्यार है, वो मन की शांति और दिमागी थकावट को दूर करने के लिए रंगोली बना सकती हैं। इससे उनका मन और दिमाग दोनो शांत होते हैं। साथ ही साथ उनकी क्रिएटिविटी भी एनहैंस होगी।बौद्धिक विकास में हेल्पफुल
इसके अलावा रंगोली बनाते समय आपकी उंगली और अंगूठा मिलकर ज्ञान मुद्रा बनाते हैं, जो आपके मस्तिष्क को ऊर्जावान और एक्टिव बनाने के साथ आपके बौद्धिक विकास में भी इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है। इससे आपका दिमाग संतुलित रहेगा और आपकी याद करने की शक्ति भी बढ़ेगी।