इस दिवाली ये ट्रेंडी कूल गैजेट्स जिसे भी करेंगे गिफ्ट, वो कहेगा WoW
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दिवाली आने में अब कुछ ही दिन रह गए है। मिठाईयां, पटाखों और लाइट्स के साथ ही गिफ्ट्स के बिना त्योहार की खुशियां अधूरी हैं। लेकिन इन सब में सबसे मुश्किल का काम होता है गिफ्ट सिलेक्ट करना। तो आज हम आपके दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए ट्रेंडी कूल गैजेट्स आइडियाज लेकर आए हैं जो कुछ अलग और हटके हैं जिनको आप अपनी गिफ्टिंग लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)XECH Wooden ब्लूटूथ स्पीकर: इस दिवाली आप अपने किसी खास को XECH Wooden ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। इस स्पीकर की खासियत इसकी पावरफुल बैटरी है, जो सिंगल चार्ज में 5 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसके स्पीकर में बेहतर साउंड के लिए बास भी दिया गया है। इसकी बॉडी में लकड़ी का इस्तेमाल किया गया इसलिए इसका नाम वुडन ब्लूटूथ स्पीकर है।
Noise ColorFit Pro 4 Alpha Smartwatch: गिफ्टिंग के लिए स्मार्टवॉच बेस्ट ऑप्शन है। नॉइस कलरफिट प्रो 4 अल्फा स्मार्ट वॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले वॉच फेस के साथ 1.78″ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमे डिजिटल क्राउन के साथ आने वाली इस वाॅच में नेविगेशन, स्टेबल काॅलिंग, 7 डेस बैटरी लाइफ मिलती है। इसकी बैटरी को 10 मिनट के इंस्टाचार्ज पर लंबे समय तक यूज कर सकते हैं। वही काॅलिंग की बात करे तो इसमें डायल पैड और जेस्चर कंट्रोल भी मिलता है।
Redgear Pro Wireless Gamepad: अगर आपके घर में या फ्रेंडस में कोई बहुत ज्यादा गेमिंग करता है तो इस दिवाली आप उनको एक Gamepad भी गिफ्ट में दे सकते हैं। इस गेमपैड में आपको 2.4GHz वायरलेस मिल जाता है जो 10 मीटर तक की रेंज, एक बार चार्ज करने पर 2 घंटे का गेमप्ले देता है। इसके साथ ही इसमें ड्यूल इंटेंसिटी मोटर्स मिलती हैं। लो लाइट में यूज करने के लिए इसमें आपको बैकलिट की दी गई हैं। बता दें कि रेड गियर प्रो वायरलेस गेमपैड का रेट वैसे तो 3999 है लेकिन अमेजन फेस्टिव सेल के दौरान इसके रेट काफी कम हो जाते हैं।Amazon Kindle: कुछ लोगों को किताब पढ़ने का भी काफी शौक होता है, तो अगर आपका कोई अपना भी इस तरह का शौक रखता है तो इसके लिए Amazon Kindle गिफ्टिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है। बात करें इसके फीचर की तो 6 इंच की 167 पीपीआई नॉन-बैकलिट ई-पेपर स्क्रीन, टच स्क्रीन इनपुट और इंटरनेट की फैसिलिटी भी दी गई है। इंटरनेट केवल वाई-फाई पर ही काम करेगा। इस डिवाइस की खास बात ये है कि सूरज की रोशनी में भी इसकी स्क्रीन साफ दिखाई देती है।
Milagrow Seagull: यह एक तरह का रोबोट है जिसको इंडियन टेक कंपनी Milagrow ने तैयार किया है। इस रोबोट का यूज घर से लेकर हॉस्पिटल तक में किया जा सकता है। इस रोबोट की खासियत है कि यह कोरोनावायरस जैसे खतरनाक वायरस को चंद सेकेंड में खत्म कर देता है। Key Finder: शायद ही ऐसा कोई होगा जो अपनी की को रखकर कभी भूलता न हो। ऐसे में आप ये क्यूब की फाइंडर गिफ्ट कर सकते हैं। इसको एक ऐप से कनेक्ट करके आप स्मार्टफोन से लेकर चाबी समेत कई चीजें ढूंढ सकेंगे। इसकी मदद से आप फोन को बिना टच किए फोटो भी क्लिक कर सकते हैं।Air Purifier: आजकल हर जगह एयर पोलूशन देखने को मिलता है। ऐसे में बाहर क्या घर में भी रहना मुश्किल हो जाता है और दिवाली के बाद तो यह पोलूशन एक्सट्रीम लेवल पर होता है। ऐसे में आप किसी भी अच्छे ब्रांड के एयर प्यूरीफायर को अपनी गिफ्टिंग लिस्ट में शामिल कर सकते है। ये आपको किसी भी ऑनलाइन साइट पर आसानी से मिल जाएगा।