आज ही के दिन 53 रन पर ऑलआउट हो गई थी पूरी क्रिकेट टीम
कानपुर। क्रिकेट इतिहास में आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। ये रिकॉर्ड कभी कोई खिलाड़ी बनाता है तो किसी टीम के नाम होता है। आज से 32 साल पहले ऐसा ही एक हैरान करने वाला रिकॉर्ड बनाया था वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने। पाकिस्तान दौरे पर गई कैरेबियाई टीम एक टेस्ट मैच में 53 रन पर ऑलआउट हो गई। पाक जमीं पर यह सबसे कम टेस्ट स्कोर है। उस वक्त विंडीज टीम में ग्रीनिज, हॉर्पर, मॉर्शल और विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे मगर उस दिन कोई भी टीम को शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने से नहीं बचा पाया।
क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, साल 1986 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी। पहला टेस्ट फैसलाबाद में खेला गया। 24 अक्टूबर से शुरु हुआ यह टेस्ट 29 अक्टूबर तक चलना था मगर पाक गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी का परिणाम है कि मैच एक दिन पहले खत्म हो गया। पाक टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी 159 रन पर सिमट गई। जवाब में मेहमान विंडीज ने फर्स्ट इनिंग में 248 रन बनाए। दो दिन के खेल तक मैच में वेस्टइंडीज टीम की पकड़ मजबूत रही। मगर पाक बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी कर 328 रन बनाए दिए। अब चौथी पारी में विंडीज को जीत के लिए 240 रन बनाने थे।53 रन पर सिमट गई थी टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए यह लक्ष्य आसान तो नहीं था मगर इसे और मुश्किल बना दिया पाक गेंदबाजों ने। खासकर स्पिन गेंदबाज अब्दुल कादिर तो विंडीज बल्लेबाजों के पीछे पड़ गए। कोई भी बल्लेबाज कादिर की स्पिन का तोड़ नहीं निकाल सका। पूरी कैरेबियाई टीम 53 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम टेस्ट स्कोर है। पाक टीम यह मैच 186 रन से जीत गई थी।कभी इस खिलाड़ी के एक रन की कीमत 7 लाख रुपये थी, आज टीम इंडिया से बाहर हैविश्व युद्ध में मान लिया था मरा, वो क्रिकेटर जिंदा निकला और ठोंक दिए 20,000 रन