आज ही के दिन सुनील गावस्कर ने तोड़ा था ब्रैडमैन के शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्रैडमैन ने बनाये थे इतने शतक बता दें कि सर डॉन ब्रैडमैन ने अपना आखिरी शतक साल 1948 में बनाया था, जिसे आजतक याद किया जाता है। लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गवास्कर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना 30वां शतक जड़ इस रिकॉर्ड को भी तोड़ने में कामयाब रहे। बता दें कि सुनील गावस्कर ने इस टेस्ट के चौथे दिन अपना शतक पूरा किया था। जानकारी के मुताबिक वेस्टइंडीज ने उस वक्त 319 रन बनाए थे, जिसमें भारत की शुरुआती पारी बेहद खराब थी।गवास्कर के टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर
भारत की शुरूआती पारी खराब होने के बावजूद सुनील गवास्कर मैच के चौथे दिन 149 रनों पर नाबाद थे। इसके बाद पांचवें दिन तत्कालीन कप्तान कपिल देव ने पारी घोषित कर दी, उस समय गावस्कर 236 रनों पर नाबाद थे और तब भारत का स्कोर 451/8 रन था। बता दें कि यह गावस्कर के टेस्ट करियर का यह सर्वाधिक स्कोर था। सचिन तेंदुलकर सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी
सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 125 मैचों में 34 शतक बनाये हैं। लेकिन टेस्ट मैच में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी अभी सचिन तेंदुलकर हैं, उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक जड़ा है। बता दें कि टेस्ट मैच में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में सचिन एक नंबर पर काबिज हैं।