क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सात साल पहले आज ही के दिन वो कारनामा किया था। जो क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। 24 फरवरी 2010 को सचिन वनडे में 200 रन बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज बने। यह मैच भारत में ही खेला गया था।


क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक24 फरवरी को ग्वालियर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक ऐतिहासिक वनडे मैच खेला गया। इस मैच में सचिन ने वो रिकॉर्ड बनाया जो पहले कोई भी बल्लेबाज नहीं बना सका। तेंदुलकर ने एकदिवसीय मैच में क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक लगाया। सचिन ने 147 गेंदों में 200 रन ठोंके। इस पारी में उन्होंने 25 चौके व 3 छक्के लगाए। सचिन के करियर की यह सबसे बेहतरीन पारी थी। मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने इस मैच में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए।सचिन के बाद चार और अन्य बल्लेबाजों ने दोहरे शतक जड़े। लेकिन सचिन की यह पारी हमेशा याद की जाती है। तेंदुलकर के अलावा रोहित शर्मा (209, 264) वीरेंद्र सहवाग (219), मार्टिन गुप्टिल (237) और क्रिस गेल (202) ने डबल सेंचुरी लगाई।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari