मलिंगा की एक गेंद ने मुंबई को बना दिया था IPL चैंपियन, आज ही के दिन खेला गया था वो रोमांचक मुकाबला
नई दिल्ली (एएनआई)। आईपीएल 2020 कोरोना के चलते भले ही अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया हो, मगर पिछले साल आज ही के दिन दर्शकों को मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को मिला था। इस खिताबी जंग में मुंबई को एक रन से जीत मिली थी। इसी के साथ एमआई के नाम चौथा आईपीएल खिताब आ गया। चेन्नई बनाम मुंबई के बीच इस मैच में अंत तक किसी को पता नहीं था कि किसको जीत मिलेगी, मगर मलिंगा की आखिरी गेंद ने कमाल कर दिया और मुंबई चैंपियन बना।
मुंबई ने की थी पहले बल्लेबाजीरोहित शर्मा की अगुआई में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एमआई की तरफ से रोहित और डी कॉक ओपनिंग में आए, मगर कुछ खास नहीं कर सके। रोहित को 15 रन पर आउट हो गए वहीं डी कॉक ने 17 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा योगदान नहीं दे सके। फिर ईशान किशन ने 23 रन की पारी खेली। यह तो अच्छा हुइा निचले क्रम पर कीरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों में 41 रन बना दिए, जिसके चलते मुंबई इंडियंस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका। एमआई ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। अब चेन्नई को जीत के लिए 150 रनों की जरूरत थी।
वाटसन की पारी काम न आईलक्ष्य तो बड़ा नहीं था, मगर फाइनल का दबाव था। ऐसे में सीएसके ने धीमी शुरुआत करते हुए विकेट बचाने की कोशिश की। सीएसके की तरफ से डु प्लेसिस और शेन वाटसन ओपनिंग में आए। डु प्लेसिस तो 26 रन बनाकर आउट हो गए मगर वाटसन ने एक छोर संभाले रखा। एक तरफ चेन्नई के थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिर रहे थे मगर वाटसन ने क्रीज नहीं छोड़ी। रैना 8 रन, रायडू 1 रन और धोनी भी 2 रन बनाकर चलते बने। हालांकि वाटसन इस बीच अर्धशतक लगा चुके थे।मलिंगा की आखिरी गेंद ने जीत दिलाईआखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे। सभी को लगा कि वाटसन यह मैच जीता देंगे। उन्होंने मलिंगा के ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में 4 रन बनाए मगर चौथी गेंद में रन लेने के चक्कर में वाटसन रन आउट हो गए। अब गेंद सिर्फ दो बची थी और जीत के लिए तीन रन चाहिए थे। पांचवी गेंद पर नए बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर ने दो रन जोड़े। अब आखिरी गेंद पर सीएसके को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। मगर ठाकुर, मलिंगा की गेंद को मिस कर गए और यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसी के साथ मुंबई इंडियंस एक रन से मैच के साथ-साथ ट्रॉफी भी जीत गया।