भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज ही के दिन वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ा था। रोहित ने ये कारनामा श्रीलंका के खिलाफ किया अौर एकदिवसीय क्रिकेट में तीन डबल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने।

नई दिल्ली (एएनआई)। चार साल पहले आज ही के दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में अपना तीसरा दोहरा शतक बनाया था। रोहित ने 13 दिसंबर, 2017 को आयोजित मैच में मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 208 रन की पारी खेली थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ 208 के स्कोर को दर्ज करने के लिए 13 चौके और 12 छक्के लगाए जिससे भारत को निर्धारित पचास ओवरों में 392/4 का स्कोर बनाने में मदद मिली। इसके बाद मेजबान टीम ने 141 रन से मैच जीत लिया।

🔹 209 v Australia, 2013
🔹 264 v Sri Lanka, 2014
🔹 208* v Sri Lanka, 2017
On this day in 2017, @ImRo45 blasted his third ODI double-century 👏 pic.twitter.com/fY0V9FD9dQ

— ICC (@ICC) December 13, 2021

तीन डबल सेंचुरी लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज
रोहित ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दोहरा शतक बनाया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज वनडे इतिहास में तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर थे। इसके बाद कई देशों के बल्लेबाज डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं। रोहित को पिछले हफ्ते भारत का नया एकदिवसीय कप्तान नामित किया गया था और वह विराट कोहली की जगह लेंगे, जब भारत साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। रोहित अब 26 दिसंबर से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे। इस टीम की अगुआई रोहित के हाथों में होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari