आज ही के दिन सचिन-गांगुली ने अकेले खेल डाला था पूरा मैच, बनाए थे इतने रन
कानपुर। क्रिकेट इतिहास में न जाने कितने रिकाॅर्ड बने और टूटे मगर याद सिर्फ उन्हें किया जाता है जो कुछ खास रहे। ऐसा ही एक अनोखा रिकाॅर्ड 20 साल पहले शारजाह में बना था और यह कारनामा किया था पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने। इन दोनों खिलाड़ियों ने उस दिन अकेले पूरा मैच खेल डाला था। बाकी बल्लेबाज अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रह गए और ये दोनों दिग्गज टीम को जीत दिलाकर वापस लौट आए।1998 चैंपियंस ट्राॅफी फाइनल है यादगार
यह मैच भारत बनाम जिंबाब्वे के बीच खेला गया था। साल 1998 में शारजाह में आयोजित चैंपियंस ट्राॅफी फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों सचिन और गांगुली ने इतनी जबरदस्त बैटिंग की, सब देखते रह गए। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे। अजहर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। जिंबाब्वे की पूरी टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 196 रन बना सकी। अब भारत को जीत के लिए 197 रन बनाने थे। यह लक्ष्य कठिन तो नहीं था मगर फाइनल मैच का प्रेशर भारतीय टीम पर था।सचिन-गांगुली ने की थी रिकाॅर्डतोड़ बैटिंग
भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ओपनिंग करने आए। उस वक्त भारतीय टीम में अजहर, जडेजा जैसे कई बड़े-बड़े खिलाड़ी थे मगर जिंबाब्वे गेंदबाजों को पहले सचिन-गांगुली से पार पाना था। विरोधी गेंदबाजों ने तमाम कोशिशें की मगर कोई भी बाॅलर सचिन या गांगुली को आउट नहीं कर सका। दोनों ने अकेले ही पूरा मैच खेला डाला। भारत ने यह मैच 30 ओवर में जीत लिया और इस जीत के हीरो रहे सचिन तेंदुलकर जिन्होंने 92 गेंदों पर 124 रन बनाए। इस पारी में 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वहीं गांगुली ने तेंदुलकर का अच्छा साथ देते हुए 63 रन बनाए थे।सबसे बड़ी साझेदारी का रिकाॅर्ड गांगुली के नाम
आपको जानकर हैरानी होगी कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकाॅर्ड है। आज से करीब 19 साल पहले 26 मई 1999 को वर्ल्ड कप का 21वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच इंग्लैंड के टाउंटोन में खेला गया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मैच में गांगुली ने द्रविड़ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए रिकाॅर्ड 318 रन की साझेदारी की थी। तब ओपनिंग में आए गांगुली 45वें ओवर में आउट हुए थे। आउट होने से पहले दादा ने जहां 158 गेंदों में 183 रन बनाए थे, वहीं द्रविड़ के बल्ले से 129 गेंदों में 145 रन निकले थे।45 ओवर तक नहीं कर पाया कोई आउट, आज ही के दिन गांगुली-द्रविड़ ने वनडे में की थी 318 रन की साझेदारी