क्रिकेट में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। लेकिन चर्चा सिर्फ उनकी होती है जो पहली बार होते हैं। आज तारीख दो जनवरी है और इस दिन टेस्‍ट क्रिकेट में ऐसा अनोखा रिकॉर्ड बना था जिसकी पहले किसी ने कल्‍पना नहीं की थी। आज ही वो दिन है जब टेस्‍ट क्रिकेट की पहली हैट्रिक ली गई थी। जानें कौन था वो गेंदबाज...


ऑस्ट्रेलिया के थे फ्रेड स्पोफफोर्थटेस्ट क्रिकेट का इतिहास देखा जाए तो शुरुआत में सिर्फ दो टीमें थीं जिनकी धाक जमी हुई थी। पहली इंग्लैंड और दूसरी ऑस्ट्रेलिया...इन दोनों टीमों ने एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी दिए। ऐसा ही एक धाकड़ खिलाड़ी था ऑस्ट्रेलिया का। जिसका नाम है फ्रेड स्पोफफोर्थ...शरीर से दुबले-पतले और लंबे फ्रेड को देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि यह एक तेज गेंदबाज होगा। फ्रेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई टेस्ट मैच खेले। उस समय फ्रेड की गेंदबाजी विरोधी खेमे में भूचाल ला देती थी।फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में 853 विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया टीम में हमेशा ही बेहतर खिलाड़ियों की लाइन लगी रही है। फ्रेड के पास टैलेंट तो था लेकिन वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। फ्रेड ने कुल 18 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 94 विकेट लिए। वहीं फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट की बात करें तो फ्रेड के खाते में 155 मैचों में 853 विकेट दर्ज हैं।डॉन ब्रैडमैन की इस पारी की गिनती टेस्ट क्रिकेट की 10 सबसे बेहतरीन इनिंग्स में होती हैCricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari