आज से 138 साल पहले इस गेंदबाज ने ली थी पहली टेस्ट हैट्रिक
ऑस्ट्रेलिया के थे फ्रेड स्पोफफोर्थटेस्ट क्रिकेट का इतिहास देखा जाए तो शुरुआत में सिर्फ दो टीमें थीं जिनकी धाक जमी हुई थी। पहली इंग्लैंड और दूसरी ऑस्ट्रेलिया...इन दोनों टीमों ने एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी दिए। ऐसा ही एक धाकड़ खिलाड़ी था ऑस्ट्रेलिया का। जिसका नाम है फ्रेड स्पोफफोर्थ...शरीर से दुबले-पतले और लंबे फ्रेड को देखकर कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि यह एक तेज गेंदबाज होगा। फ्रेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई टेस्ट मैच खेले। उस समय फ्रेड की गेंदबाजी विरोधी खेमे में भूचाल ला देती थी।
ऑस्ट्रेलिया टीम में हमेशा ही बेहतर खिलाड़ियों की लाइन लगी रही है। फ्रेड के पास टैलेंट तो था लेकिन वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। फ्रेड ने कुल 18 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 94 विकेट लिए। वहीं फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट की बात करें तो फ्रेड के खाते में 155 मैचों में 853 विकेट दर्ज हैं।डॉन ब्रैडमैन की इस पारी की गिनती टेस्ट क्रिकेट की 10 सबसे बेहतरीन इनिंग्स में होती हैCricket News inextlive from Cricket News Desk