क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है। पिछले करीब 150 सालों से दुनिया के कोने-कोने में क्रिकेट खेला जा रहा। इस दौरान कई चर्चित और रोचक मैच भी खेले गए। कुछ मैच खेल के अलावा अन्य घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा। ऐसा ही एक मैच आज के दिन ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था जिसमें दो खिलाड़ी बीच मैच से गायब हो गए।


कानपुर। क्रिकेट जगत की दो सबसे पुरानी टीमों इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से जुड़ी कई रोचक किस्से और कहानियां हैं। ऐसा ही एक रोचक किस्सा है साल 1990-91 टूर का। उस वक्त इंग्लिश टीम एशेज सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। सीरीज से पहले इंग्लिश टीम का सामना वहां की घरेलू टीम न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड से था, यह एक प्रैक्टिस मैच था। इंग्लैंड को न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ करारी हार मिल चुकी थी, अब बारी थी क्वींसलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की। इस मैच की शुरुआत 20 जनवरी को हुई, शुरुआती दिन तो बेहतर गुजरा मगर दूसरे दिन यानी 21 जनवरी को मैदान में जब अचानक दो खिलाड़ी लापता हो गए, तो हड़कंप मच गया। जानिए क्या था पूरा मामला..बीच मैच में गायब हुए दो खिलाड़ी


क्वींसलैंड के खिलाफ इस वार्मअप मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग का निर्णय लिया था। पहले दिन इंग्लिश बल्लेबाजों ने पूरे दिन बल्लेबाजी की। अगले दिन इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज जाॅन माॅरिस शतक लगाकर पवेलियन लौटे। इससे पहले उनके साथी खिलाड़ी और दोस्त डेविड गोवर भी आउट होकर आ चुके थे। यह दोनों बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम में बैठे गप लड़ा रहे थे। इस बीच गोवर ने एक और साथी खिलाड़ी से बात की कि, वह पास में खड़े एक प्लेन को उड़ाने जा रहे हैं। इतना सुनते ही माॅरिस भी एक्साइटेड हो गए। फिर गोवर और माॅरिस हवाई सफर के लिए ड्रेसिंग रूम से चुपचाप निकल गए।आसमान में उड़ते हुए आए नजरमैदान से प्लेन के रनवे का रास्ता बहुत दूर नहीं था। दोनों खिलाड़ी करीब 20 मिनट के लिए स्टेडियम से बाहर निकल गए। बाहर आते ही गोवर और माॅरिस रनवे पर खड़े टाइगर माॅथ विमान पर चढ़ गए। इसके बाद दोनों ने उड़ान भरी। चूंकि कैरारा ओवल मैदान रनवे से बहूत नजदीक था। ऐसे में मैदान के आसपास पहले भी कई विमान आते-जाते थे। मगर जिस प्लेन में गोवर और माॅरिस सवार थे, उसने मैदान के नजदीक चक्कर लगाए। दरअसल गोवर ने पायलट बो पहले ही बता दिया था कि हम मैच खेल रहे खिलाड़ियों को परेशान करने के लिए विमान उनके करीब ले जाएंगे। बाद में वह मैदान से करीब 200 फीट ऊपर तक आ गए थे।प्लेन से मैदान के काटे चक्कर

प्लेन को मैदान का चक्कर काटता देख मैच खेल रहे खिलाड़ी हैरान रह गए। उस वक्त इंग्लिश बल्लेबाज स्मिथ और एलन लैंब बल्लेबाजी कर रहे थे। चूंकि लैंब पहले से जानते थे कि यह शरारत किसकी है। ऐसे में उन्होंने बल्ले से हवा में ऐसा इशारा किया कि, मानों गोवर और माॅरिस से कह रहे थे कि मैं अभी बल्ला फेंककर तुम लोगों को नीचे गिरा दूंगा। खैर आधे घंटे तक चले इस ड्राॅमे के बाद गोवर और माॅरिस रन वे पर लौट आए और सीधा मैदान पहुंचे। जहां टीम के बाकी सदस्य उन दोनों को डांटने के लिए खड़े थे।90 हजार रुपये लगा जुर्माना गोवर और माॅरिस के वापस आने के बाद इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने न सिर्फ दोनों को फटकार लगाई। साथ ही दोनों बल्लेबाजों पर 90-90 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। यही नहीं माॅरिस का क्रिकेट करियर भी इसके बाद खत्म हो गया। गोवर तो इंग्लैंड के लिए आगे भी खेलते रहे मगर माॅरिस इंग्लिश टीम में दोबारा कभी नहीं चुने गए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari