बॉलीवुड की सुरीली गायिका श्रेया घोषाल संजय लीला भंसाली कि फिल्म के गानों की आवाज रही हैं। एक समय था जब श्रेया की आवाज अपनी फिल्म के गानों में पिरोने के लिए भंसाली कुछ भी कर सकते थे। वहीं श्रेया की सुरीली आवाज की फैनफॉलोइंग सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी अच्छी खासी है। अमेरिका में तो 'श्रेया घोषाल डे' भी सेलिब्रेट किया जाता है।


अमेरिका में 'श्रेया घोषाल डे'आपको ये जान कर हैरान होने की कोई जरूरत नहीं है कि श्रेया की फैनफॉलोइंग सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी अच्छी खासी है। अमेरिका में भी लोग उनकी सुरीली आवाज के दीवाने हैं। श्रेया ने अब तक नेशनल और फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत कर अपने सुरीली आवाज का लोहा मनवाया है। अमेरिक में इस सुरीली आवाज को सुनने के लिए लोग इतने दीवाने हैं कि वहां के ओहियो राज्य में 26 जून को श्रेया घोषाल दिवस ही घोषित कर दिया गया।गा चुकी हैं इतनी भाषाओं में
देवदास फिल्म के बैरी पिया गाने से लोगों का दिल जीतने वाली श्रेया घोषाल का आज 34वां जन्मदिन है। श्रेया ने अब तक तमिल तेलगू बंगाली कन्नड़ मराठी पंजाबी और मलयालम भाषाओं में गाने गाए हैं। श्रेया ने बॉलीवुड में देवदास, मुन्नाभाई MBBS धूम अरमान LOC कारगिल सिंह इज किंग क्रिश लगे रहो मुन्नाभाई गुरु मजनी रब ने बना दी जोडी़  3 इटियट्स और पीके जैसी बडी़ फिल्मों के गानों को अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। बर्थ डे स्पेशल : श्रीदेवी ने बोनी के साथ मिल कर बेटी जाह्नवी के लिए किया था सरप्राइज प्लान

Posted By: Vandana Sharma