बॉलीवडु में अपनी सुरीली आवाज के दम पर पहचान बनाने वाले सिंगर शान आज 47 साल के हो चुके हैं। इस मौके पर जानें इंडस्ट्री में शान के अलावा और कौन से सिंगर्स हैं जिन्होंने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है...
कानपुर। 30 सितंबर, 1972 को जन्मे बॉलीवुड सिंगर शान ने न सिर्फ सिंगिंग ही नहीं बल्कि अभिनय में भी हाथ आजमाया। शान ने मिका के साथ फिल्म 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' में पहली बार अभिनय किया था। हालांकि इस फिल्म के बाद वो फिर कभी किसी और फिल्म में नजर नहीं आए।- हिमेश रेशमिया तो बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड स्टार हैं। हिमेश गायक, म्युजिक डायरेक्टर, एक्टर और मॉडल भी हैं। हिमेश ने 'तेरा सुरूर' जैसे हिट गाने दिए और फिर बतौर एक्टर फिल्म 'आपका सुरूर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वो फिल्म 'कर्ज', 'रेडियो', 'खिलाडी़ 786' और 'एक्सपोज' में अभिनय करते दिखे थे।
- बॉलीवुड में पाक्सितानी सिंगर अली जफर ने भी सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। अली ने 2010 में फिल्म 'तेरे बिन लादेन' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और बेस्ट मेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड कैटेगरी मं नॉमिनेट भी हुए। बाद में वो फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'लंदन पैरिस न्यूयॉर्क', 'चश्मे बद्दूर' और 'टोटल सियापा' में नजर आए थे।
- रैपर और सिंगर हनी सिंह के गाने जितने फेमस हैं, उनका स्वैग वाला स्टाइल भी यूथ में उतना ही जाना जाता है। हनी सिंग ने अपने एक्टिंग की शुरुआती दौर में दो पंजाबी फिल्मों से की फिर फिल्म 'बॉस' और 'एक्पोज' जैसी फिल्मों में दिखे। आखिरी बार हनी सिंग फिल्म 'जोरावर' में नजर आए थे।
- सिंगर और कंपोजर आदित्य नारायण ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सलमान खान की फिल्म 'जब किसी से होता है' से अभिनय करना शुरू किया था फिर 'परदेश' और 'रंगीला' में दिखे। इसके बाद आदित्य टीवी रिएलिटी शोज में होस्ट बन कर आने लगे। बाद में विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म 'शापित' में हीरो के किरदार में दिखे थे।
- इंडस्ट्री के फेमस सिंगर सोनू निगम ने भी न सिर्फ गाने गा कर फिल्मों में अपना नाम रोशन किया है बल्कि 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'कामचोर' में सोनू बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय करते नजर भी आए थे।
- सिंगर और कंपोजर किशोर कुमार भी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। किशोर न सिर्फ अपने गानों से लोगों के दिलों में बसे हैं बल्कि अपनी शानदार अदाएगी से भी वो लोगों को समय-समय पर सरप्राइज करते आए हैं। किशोर कुमार ने पहली बार 1946 में आई फिल्म 'शिकारी' से अभिनय करना शुरू किया था।
- सिंगर लकी अली भी बॉलीवुड में एक्टिंग करियर बनाने का हथकंडा आजमा चुके हैं। सिंगर और कंपोजर लकी अली ने कई फिल्मों में अभिनय किया। इन फिल्मों में 'ये है जिंदगी', 'त्रिकाल', 'कांटे', 'सुर-द मेलोडी ऑफ लाइफ' में अभिनय किया था।
- सिंगर मोनाली ठाकुर को बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्म 'लुटेरा' के गाने 'संवार लूं' से जानी जाती हैं। इन्होंने भी और सिंगर्स की तरह अभिनय के क्षेत्र में अपना हाथ आजमाया। मोनाली ने फिल्म 'लक्ष्मी' से बतौर एक्टर डेब्यू किया।
- बॉलीवडु के जाने माने म्युजिक कंपोजर और सिंगर मीका सिंह पहली बार किसी बॉलीवुड में गायक शान के साथ फिल्म 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' में नजर आए थे।
कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने लेटेस्ट तस्वीर संग अपने बारे में किया ये बडा़ खुलासाआमिर-सलमान से लेकर बॉलीवुड की ये बडी़ हस्तियां खडी़ हैं तनुश्री के साथ, नाना को देना होगा कानूनी जवाब
Posted By: Vandana Sharma