फिल्म मुझसे फ्रेंडशिप करोगे से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले एक्टर साकिब सलीम ने बडे़ अलग तरीके से अपना फिल्मी करियर शुरु किया। आज के दिन अपना 30वें जन्मदिन मना रहे साकिब एक क्रिकेटर बनना चाहते थे। उन्होंने कभी भी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा पर अपनी गर्लफ्रेंड के चक्कर में वो बॉलीवुड में पहचान बनाने में सफल रहे। जानें साकिब सलीम के एक्टर बनने की अनूठी कहानी। फिलहाल साकिब को फिल्म इंडस्ट्री में तो अब तक इस तरह के किसी भेदभाव का सामना नहीं करना पडा़ है।


जब साकिब हुए भेदभाव का शिकारसाकिब सलीम का जन्म 8 अप्रैल, 1988 में हुआ था और आज साकिब 30 साल के पूरे हो गए हैं। बता दें कि साकिब इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई हैं। साकिब को मुसलमान होने के कारण कई बार स्कूली दिनों में भेदभाव का सामना करना पडा़। साकिब ने एक वेबसाइट से इंटरव्यू के दौरान काफी बडे़-बडे़ खुलासे किये हैं। साकिब ने उस इंटरव्यू में बताया कि बचपन में उनके साथ पढ़ने वाले बच्चे उन्हें मुल्ला कर चिढा़ते थे। साकिब को मुल्ला शब्द सुन कर गुस्सा आता था। इन सब के बाद जब वो घर लौटते थे तो मां से चिपक कर रोने लगते थे। इस बात पर उनकी मां उन्हें समझाती थी कि मुल्ला कोई खराब शब्द नहीं है बल्कि अच्छी बात है।  बनना चाहते थे क्रिकेटर बन गए एक्टर


साकिब के साथ एक बडी़ कहानी ये भी है कि साकिब एक्टर कभी नहीं बनना चाहते थे। साकिब हमेशा से एक क्रिकेटर बनना चाहते थे। साकिब क्रिकेट की खूब प्रैक्टिस किया करते थे फिर उन्होंने दिल्ली जा कर टीम में सेलेक्शन के भी कई प्रयास किए पर विफल रहे। इसके बाद जब दिल्ली में हो रहे क्रिकेट टीम में सेलेक्शन महीं हुआ तो वो कश्मीर की ओर से खेलने चले गए। कश्मीर की ओर से खेलने का मौका उन्हें इस वजह से भी मिला क्योंकि उनकी मां कश्मीर की ही रहने वाली हैं।

गर्लफ्रेंड के चक्कर में ऐसे की एक्टिंग की शुरुआतसाकिब सलीम भी किसी युवा की तरह प्यार में कई बार पडे़। बता दें कि साकिब एक क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे पर किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया। कहते हैं कि साकिब कभी खुद से एक्टिंग की लाइन में नहीं आना चाहते थे। पहली बार साकिब अपनी गर्ल फ्रेंड के लिए ही मुंबई आए थे। मुंबई आकर उन्हें एक एड फिलम का ऑफर मिल गया। साकिब ने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया शूट किया और फिर इसके बाद उनके करियर ने उडा़न भरना शुरु कर दिया। अब तक इन बॉलीवुड फिल्मों में कर चुके काम


साकिब भले ही माया नगरी में एक एक्टर बनने का मन लेकर न आए हों पर फिर भी वो आज इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन गए हैं। साकिब ने इंडस्ट्री में फिल्म मुझसे फ्रेंडशिप करोगे से शुरुआत की थी बाद में उनके खाते में कई बडी़ फिल्में जुड़ती गईं। साकिब फिल्म मेरे डैड की मारुती, बाम्बे टॉकीज 2, हवा हवाई, ढिशूम और दोबारा सी योर इविल में अभिनय किया है। अभी हाल ही में साकिब की फिल्म दिल जंगली भी रिलीज हुई थी जिसमें उनके अपोजिट तापसी पन्नू थीं। फिलहाल साकिब सलमान खान के साथ रेस 3 में दिखने को तैयार हैं। बर्थ डे : कोरियोग्राफर प्रभुदेवा के खिलाफ पत्नी ने इस वजह से दर्ज कराई थी शिकायत, इन फिल्मों से मिली पहचानबर्थ डे : अपने कैंसर पीडि़त पिता के साथ कपिल शर्मा ने कभी की थी ये गलत हरकत, बाद में हुआ पछतावा

Posted By: Vandana Sharma