संगीता बिजलानी बर्थडे: सलमान खान के साथ शादी के कार्ड तक छप गए थे
कानपुर। संगीता बिजलानी का जन्म 9 जुलाई, 1965 को मुंबई में हुआ। संगीता अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अकसर सुर्खियों में बनी रहीं। संगीता ने जबसे इंडस्ट्री में अपने कदम रखे हैं, उन्हें सबसे ज्यादा पब्लिसिटी तब मिली जब उनका नाम सलमान के साथ जुड़ा। सलमान के साथ उनकी शादी के कार्ड तक छप गए थे। फिर किसी वजह से दोनों ने अपनी इंगेजमेंट रोक दी। उसके बाद एक्ट्रेस ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को डेट किया और शादी कर ली।प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की चर्चा
सलमान के साथ अपने रिलेशनशिप की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाली वो पहली नहीं है। इनके अलावा सलमान का नाम ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, यूलिया वंतूर और कई और एक्ट्रेस से जुड़ा है। हालांकि फिर भी मिस्टर खान अब तक कुंवारे ही हैं। कहा जाता है कि 1994 में सलमान और संगीता के शादी के कार्ड तक छप चुके थे। हालांकि उनकी इंगेजमेंट और शादी टूट गई। इसके बाद संगीता समय के मशहूर क्रिकेटर अजहरुद्दीन के प्यार में पड़ीं। सलमान के बाद अजहर की लाइफ में भी आते ही वो लाइम लाइट में आ गईं। दोनों एक-दूसरे को डेट करने और मिलने-जुलने लगे। इसके बाद दोनों ने 14 नवंबर, 1996 को शादी रचा ली। हालांकि बाद में इनका तलाक भी हो गया। अपने दोनों रिलेशनशिप की वजह से संगीता फैंस में इतनी ज्यादा फोकस में रहीं, जितना वो कभी अपने काम को लेकर भी नहीं रहीं।Blackbuck poaching case: बढ़ सकती है सलमान की परेशानी, अगली सुनवाई में नहीं पहुंचे तो कोर्ट उठाएगी ये कदमसलमान की एक्ट्रेस भाग्यश्री के पति हिमालय दासानी जुए के रैकेट को चलाने के आरोप में गिरफ्तार2015 में सलमान खान ने संगीता को लेकर कही थी ये बात
मालूम हो 2015 में आईसीसी वर्ल्ड कप मैच हो रहे थे। इस दौरान सलमान किसी इवेंट में पहुंचे तो उनसे ये सवाल पूछा गया कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है। इस पर सलमान ने जो जवाब दिया वो वाकई चौंकाने वाला था। उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के एक्स हसबैंड और फाॅर्मर क्रिकेटर अजहर का नाम लिया। उन्होंने आगे कहा, 'अगर कोई जानता है कि वो कौन है, तो उन्हें जरूर पता होगा कि मेरी पसंद कभी डिप्लोमेटिक नहीं होती।' सलमान के इस जवाब में बड़ी बात ये थी कि एक्टर ने अपने एक्स रिलेशनशिप को हंसते हुए सभी के सामने एक्सेप्ट तो किया और ये काम हर कोई नहीं कर पाता है।