हाल ही में गणतंत्र दिवस पर भारत की ब्रह्मपुत्र नदी की एक बेहद शानदार तस्‍वीर सामने आई है। अंतरिक्ष से ली गई यह खूबसूरत तस्‍वीर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह तस्‍वीर किसने और कब खींची है तो जानने के लिए पढ़े ये पूरी खबर...


नदी पर सूर्य चमक रहाजी हां इस साल 68वें गणतंत्र दिवस पर फ्रांसीसी एस्ट्रोनॉट यानी कि अंतरिक्षयात्री थॉमस पेसकट ने भारत की एक बेहद शानदार तस्वीर पेश की। थॉमस बीते साल नवंबर में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे। ऐसे में उन्होंने ट्विटर पर अंतरिक्ष से ली गई ब्रह्मपुत्र नदी की तस्वीर शेयर की। इसके साथ ही लिखा कि भारत में ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्य चमक रहा है। आज भारत का गणतंत्र दिवस है। जिससे यह मौका बेहद ही खास है। ऐसे में फ्रांसीसी अंतरिक्षयात्री द्वारा पेश की गई यह तस्वीर भारतवासियों के दिल को छू गई। यह तस्वीर सोशल मीडया पर खूब शेयर हो रही है। लोगों को यह गणतंत्र दिवस का एक बड़ा शानदार तोहफा लग रहा है।थॉमस का शुक्रिया अदा
वहीं इस फोटो को लोग पसंद करने के साथ ही फ्रांसीसी अंतरिक्षयात्री थॉमस पेसकट का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। कुछ लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं तो कुछ लोग थॉमस से फरमाइश कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वह ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे रहते हैं। वहीं एक यूजन ने उनसे फरमाइश की कि  बर्फ से ढकी ऐटलस की चोटियों की तस्वीर शेयर कर दें। हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले अमेरिकी एस्ट्रोनॉट स्कॉट केली ने भी अंतरिक्ष से ली गई भारत की तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। वे तस्वीरें भी बेहद शानदार थीं। लोगों को खूब पसंद आई थीं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra