जब को-स्टार ने बिना बताए रेखा को 5 मिनट तक किया किस, तस्वीरों में जानें ऐसे ही 10 किस्से
कानपुर। 10 अक्टूबर, 1954 को जन्मी बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रेखा फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। रेखा फिल्म 'उमराव जान', 'खूल बने अंगारे', 'सिलसिला', 'जानी दुश्मन', 'खूबसूरत', 'सौतन की बेटी' और 'नागिन' जैसी फिल्मों से फैंस के दिलों की धड़कन बन गईं। मालूम हो कि रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है।
- रेखा तमिल के जाने माने एक्टर जेमिनी गणेश और तेलुगू एक्ट्रेस पुष्पावली के घर पैदा हुई थीं। बहुत कम ही लोग जानते हैं कि रेखा के माता-पिता ने कभी शादी नहीं की थी पर वो साथ रहते थे।
- रेखा ने अपनी स्कूलिंग बीच में ही छोड़ कर अभिनय करने का फैसला लिया क्योंकि उन्हें अपने परिवार को खराब आर्थिक स्थिती से बाहर निकाला है। रेखा की पहली तेलुगू फिल्म 1966 में 'रंगुला रत्नामा' रिलीज हुई थी।
- वहीं रेखा ने बडे़ हो जाने पर 1969 में रिलीज हुई फिल्म 'जैकपोट नल्ली सी आई डी' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में रेखा के अपोजिट राज कुमार ने लीड एक्टर का रोल निभाया था। वहीं रेखा की पहली बॉलीवुड फिल्म 'सावन भादौं '1970 में आई थीं।
फेमस पत्रकार यासीर उस्मान ने रेखा की जीवनी 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में इस घटना का जिक्र किया है। उस वक्त महबूब स्टूडियो में 'अंजाना सफर' फिल्म की शूटिंग चल रही थी। फिल्म के हीरो विश्वजीत चटर्जी और डायरेक्टर राजा नवाथे ने इस इंटीमेट सीन के बारे में रेखा को ठीक से कुछ नहीं बताया था। जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन बोला, एक्टर विश्वजीत ने रेखा को कसकर अपनी बाहों में भर लिया और उन्हें चूमने लगे। करीब 5 मिनट बाद डायरेक्टर ने कट बोला, उस वक्त पूरी फिल्म यूनिट के लोग सीटियां बजा रहे थे, लेकिन रेखा की आंखे आंसुओं से भरी थीं। किताब में इस घटना के बारे में राइटर ने रेखा के हवाले से बताया है कि ऐसे किसिंग सीन के बारे में रेखा को कुछ भी पता नहीं था। फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर ने रेखा के नैचुरल रिएक्शन रिकॉर्ड करने के लिए उन्हें बिना बताए ही ऐसा इंटीमेट सीन उनके साथ शूट कराया था।
- रेखा की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने दिल्ली के रहने वाले एक इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अग्रवाल से 1990 में शादी कर ली थी। मुकेश ने शादी के साल भर बाद ही सुसाइड कर लिया और रेखा अकेली रह गईं।
- इसके बाद खबर सामने आई कि रेखा ने अपने को स्टार विनोद मेहरा से गुपचुप शादी कर ली। बाद में रेखा का नाम सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी जोडा़ जाने लगा। अमिताभ को लेकर तो कहा जाता है कि रेखा उन्हीं के नाम का सिंदूर अपनी मांग में आज तक भर रही हैं।
- रेखा और अमिताभ के रिलेशन के चर्चे होने की वजह से उस वक्त दोनों कई फिल्में में एक साथ दिखे थे। इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता मिली। रेखा और बिग बी की इन फिल्मों में 'दो अंजानें', 'मुक्कदर का सिंकदर', 'सुहाग' और 'मिस्टर नटवरलाल' जैसी फिल्में शामिल हैं।
- रेखा को बॉलीवुड के शुरुआती दिनों में हिंदी भाषा न आने की वजह से काफी प्रॉबलम हुई। वहीं लोग उनके अनग्लैमरस लुक को लेकर भी काफी कुछ कहते थे। इसलिए रेखा ने अपने लुक्स पर काफी मशक्कत की और 80 के दशक में सेक्सी एक्ट्रेस का सिंबल भी बनीं।
- रेखा ने 1981 में आई फिल्म 'कलयुग' जो उस दौर में एक मॉर्डन महाभारत का सिंबल रही उसमें सुप्रिया यानी की द्रौपती का किरदार निभाया था। वहीं फिल्म 'उमराव जान' के लिए 1981 में रेखा को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था। रेखा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो वो अब फिल्मों में अभिनय करते नजर ही नहीं आती हैं पर अवॉर्ड शोज में अभी भी मौजूदगी दर्ज कराने से नहीं चूकतीं।
45 साल बाद फिर से धर्मेंद्र और रेखा 'राफ्ता राफ्ता' आंख लडा़एंगे
बर्थ डे स्पेशल : जब विनोद मेहरा की तीसरी बीवी रेखा की सासू मां ने कर दी चप्पलों से पिटाई, जानें वजह