राजपाल यादव बर्थडे: पहचान बनाई काॅमेडियन के तौर पर, इन फिल्मों में दिखे जबरदस्त सीरियस रोल में
कानपुर। राजपाल यादव आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने एक्टिंग करियर में राजपाल ने बतौर काॅमेडियन खूब फिल्में की और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि एक्टर की कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जिनमें उन्होंने बेहद सीरियस रोल किए हैं, लोग एक काॅमेडियन को इतने सीरियस रोल में देख चौंके तो जरुर गए होंगे। चलिए बात करते हैं एक्टर की ऐसी ही कुछ फिल्मों की...
राजपाल की ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी जो एक सत्य घटना पर आधारित थी। रवि कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में भोपाल गैस कांड त्रासदी के एक-एक सीन को पर्दे पर इस तरह दिखाया गया है कि देखने वाले की आंखों में आंसू आ जाएं। राजपाल ने फिल्म में ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो अपनी मां के इलाज के लिए और बहन की शादी के लिए एक केमिकल फैक्ट्री में काम करने लगता है। जरा सी चूक से उसी फैक्ट्री की जहरीली गैस लीक होने लगती है और हवा में घुल जाती है। इससे आसपास के हजारों लोगों की मौत हो जाती है।
2007 में आई फिल्म 'अंडर ट्रायल' का निर्देशन अजीज खान ने किया है। फिल्म में राजपाल यादव ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया है जिस पर उसकी बेटियां और पत्नी ही हैरेस्मेंट का केस दर्ज करा देती हैं। वो एक ऐसे मजबूर बाप बन जाते हैं जो अपनी सच्चाई दुनिया के सामने लाते तो अपनी बेटियों को बेइज्जत होते देखना पड़ता। हालांकि वो कोर्ट ट्रायल के दौरान पूरी मूवी में चुप ही रहते हैं।
तब्बू स्टारर इस फिल्म में राजपाल यादव ने यादगार भूमिका निभाई है। फिल्म 2001 में मधुर भंडारकर के निर्देशन में रिलीज हुई थी। इस मूवी में एक डांस बार में काम करने वाली महिला की जिंदगी को नजदीक से दिखाया गया है। तब्बू बार में काम करके अपने बेटे का पेट तो पालती हैं, उन्हें पढ़ाती-लिखाती हैं पर अपने पेशे से उन्हें दूर रखना चाहती हैं। फिल्म में एक्ट्रेस की इसी जद्दोजहद के बारे में दिखाया है।