रजनीकांत बर्थडे: श्रीदेवी ने निधन से पहले '2.0' एक्टर रजनीकांत को लेकर किए थे ये खुलासे, जान कर चौंक जाएंगे
कानपुर। 12 दिसंबर, 1950 को बेंगलुरू में जन्में साउथ के फेमस स्टार रजनीकांत का आज 68वां बर्थडे हैं। कहा जाता है कि रजनीकांत का असली नाम शिवा जी राव गायकवाड़ है पर उन्होंने फिल्मों में रजनी नाम से ही अपनी पहचान बनाई। मालूम हो कि रजनीकांत और श्रीदेवी काफी अच्छे दोस्त थे। वहीं दोनों ने साथ में कई फिल्मों में साथ काम भी किया है। इनमें से एक फिल्म ऐसी है जिसमें रजनीकांत को श्रीदेवी से काफी कम फीस मिली थी। साउथ की वो एक फिल्म है जिसका नाम 'मूंदरू मुदिचू' है। इस फिल्म में तीन बड़े स्टार्स ने अभिनय किया था पर सबसे कम पैसे रजनी को ही मिले थे। वहीं रजनी की अच्छी दोस्त रही दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने निधन से पहले रजनी के बारे में कई अनसुनी बातें बताईं।
साउथ की फिल्म 'मूंदरू मुदिचू' में रजनीकांत के साथ-साथ श्रीदेवी और कमल हासन ने भी अभिनय किया है। साल 1976 में रिलीज हुई इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए एक ओर जहां कमल हासन को 30 हजार रुपये फीस मिली थी। वहीं मूवी में अभिनय करने के लिए दूसरी ओर श्रीदेवी को 5000 रुपये और रजनीकांत को 2000 रुपये मिले थे। रजनीकां साउथ में भगवान की तरह पूजे जाते हैं और साउथ इंडस्ट्री के सबसे बडे़ स्टार हैं फिर भी उन्हें इस फिल्म में सभी बडे़ स्टार्स से कम फीस मिली। ऐसा 'द न्यूज मिनट' के मुताबिक दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था।
नन्हीं नितारा ने '2.0' में देखा डैडी का खुंखार रूप, अब पापा नहीं ये कह कर पुकार रहीं