प्रेम चोपडा़ ही नहीं ये हैं बॉलीवुड के 10 शानदार खलनायकों के यादगार डायलॉग, कौन सा है आपका फेवरेट
कानपुर। बॉलीवुड में अभिनेता नहीं खलनायक बन कर फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाले प्रेम चोपडा़ आज अपना 82वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। 23 सितंबर, 1935 को जन्में प्रेम चोपडा़ का सबसे फेमस डॉय है, 'प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपडा़'।
करीब दो दसकों पहले रिलीज हुई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में अमरीश पुरी ने एक ऐसा डायलॉग बोला जिसके बाद विलेन के रूप में लोग उनकी और ज्यादा रिस्पेक्ट करने लगे। अमरीश का वो डायलॉग था,'मोगैंबो खुश हुआ'। मालूम हो कि अमरीश ने फिल्म में ये डायलॉग कई बार बोला है। दरअल ये डायलॉग नहीं मूवी में उनका तकिया कलाम है।
टीवी और फिल्म एक्टर कुलभूषण खरबंदा अकसर अपने सॉफ्ट अभिनय के लिए जाने जाते रहे पर अचानक से सिल्वर स्क्रीन पर उन्होंने फिल्म 'शान' में शाकाल का किरदार निभा कर फैंस को चौंका दिया था। इस फिल्म में उनके डायलॉग ने उनके सालों के अभिनय को पहचान दिलाई। ये डायलॉग था, 'अजीब जानवर है, कितना भी खाए भूखा ही रहता है' और 'शाकाल खुश हुआ'।
तस्वीरें : प्रियंका के बाद आलिया पर भी लगा कॉपी कैट का ठप्पा, ड्रेस के साथ-साथ इस एक्ट्रेस की स्टाइल भी की कॉपीआलिया ने पिता महेश भट्ट के बर्थडे पर पूरा किया उनका 27 साल पुराना ये सपना