परवीन बॉबी बर्थडे: आलिया के पिता के साथ रहीं लिवइन में, जानें क्यों अमिताभ से था जान का खतरा
कानपुर। परवीन बाॅबी का जन्म 4 अप्रैल, 1949 को गुजरात के जूनागढ़ की एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था। मालूम हो कि परवीन अपने माता-पिता की एकलौती संतान थीं जिनका जन्म उनके पैरेंट्स की शादी के 14 साल बाद हुआ था। हालांकि जब वो 10 साल की थीं तब उनके पिता चल बसे थे। वहीं बाॅलीवुड की इस ट्रैजिक क्वीन ने अपने माॅडलिंग करियर की शुरुआत 23 साल की उम्र से ही कर दी थी।
1972 से परवीन ने 23 साल की उम्र में अपना माॅडलिंग करना शुरु किया था। माॅडलिंग करते-करते उन्हें पहली फिल्म 'चरित्र' ऑफर हुई। फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी जिसमें उनके अपोजिट उस दौर के जाने-माने क्रिकेटर सलीम दुर्रानी ने अभिनय किया था। खास बात ये थी कि परवीन अपनी पहली फिल्म से छा गईं और इस फिल्म ने गजब की बाॅक्स ऑफिस कमाई कर डाली थी। इसके बाद वो कई हिट फिल्मों में नजर आईं जिनमें 'दीवार', 'अमर अकबर एंथनी', 'नमक हलाल', 'शान' और 'कालिया' शामिल है।
परवीन बाॅबी ने बाॅलीवुड में कल्चर से हट कर अपनी पहचान बनाई। दरअसल उस दौर में हिंदी फिल्मों में एक ओर एक्ट्रेस बहू-बेटियों या घरेलू महिलाओं के किरदार कर फैंस के दिल जीत रही थीं। वहीं परवीन ने इंडस्ट्री में अपने बोल्ड अंदाज से धमाकेदार एंट्री की थी। उस दौर की लड़कियों के लिए परवीन फैशन आइकन बन गई थीं।
परवीन के रिलेशनशिप की बात करें तो जीतेजी उन्होंने किसी से शादी नहीं कि पर कई रिश्ते रख चुकी हैं। पहले डैनी के साथ फिर कबीर बेदी संग और बाद में आलिया के पिता और नामी फिल्ममेकर महेश भट्ट संग रिश्ते में रहीं। कहते हैं कि महेश भट्ट और परवीन बाॅबी दोनों लिवइन में रहते थे। उस दौरान परवीन के साथ अपने रिश्ते को लेकर महेश भट्ट ने फिल्म 'अर्थ' बनाई थी।