फिल्म 'माहात्मा गांधी' से लेकर 'इश्किया' तक में अपने आइकॉनिक रोल से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाले एक्टर नसीरुद्दीन शाह का आज 68वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के मौके पर जानें उनकी फेमस फिल्मों के कभी न भूल पाने वाले ये 10 शानदार डायलॉग...
कानपुर। नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड को 'माहात्मा गांधी' के 'हे राम' किरदार से लेकर 'इश्किया' के 'खालू जान' जैसे रोल करके एक अलग आयाम दिया है। इस तरह की कई बडी़ फिल्मों से ऑडियंस का इंटरटेंमेंट करने वाले नसीरुद्दीन शाह ने कुछ हिंदी फिल्मों में ऐसे डायलॉग दिए हैं जो यादगार बन गए हैं। जिन फिल्मों में नसीरुद्दीन ने ये डायलॉग डिलीवर किए हैं उनकी बदौलत वो पद्मा भूषण, पद्मा श्री और तीन बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं। फिलहाल आप यहां जानें इनके ये 10 फेमस डायलॉग जिन्होंने नसीरुद्दीन को बना दिया सुपरस्टार...1. अ वेडनस डेडायलॉग- 'आपके घर में कॉक्रोच आता है तो आप क्या करते हैं राठौर साहब?... आप उसको पलटते नहीं मारते हैं'2. राजनीती
डायलॉग- 'सवाल झंडे के रंग का नहीं है, क्योंकि गरीबी, भुखमरी, बेकारी, ये सब रंग पूछके वार नहीं करतीं। ये पेट की मारी जनता है साहेब, एक रोटी का आश्रा दे दीजिए, दो मीठे वादे कर दीजिए, ये किसी भी रंग का झंडा उठा लेंगे।'
3. डेढ़ इश्कियाडायलॉग- 'सात मकाम होते हैं इश्क में... दिलकशी, अंस, मोहब्बत, अकीदत, इबादत, जूनून और मौत।'
4. द डर्टी पिक्तरडायलॉग- 'जब शराफत के कपडे़ उतरते हैं... तब सबसे ज्यादा मजा शरीफों को ही आता है।'
5. त्रिदेवडायलॉग- 'पाप से धरती फटी, अधर्म से आसमान, अत्याचार से कांपी इंसानियत, राज कर रहे हैवान... जिनकी होगी ताकत अपूर्व, जिनका होगा निशाना अभेद, जो करेंगे इनका सर्वनाश... वो कहलाएंगे त्रिदेव।'
6. सरफरोशडायलॉग- 'कुछ होश नहीं रहता, कुछ ध्यान नहीं रहता... इंसान मोहब्बत में इंसान नहीं रेहता।'
7. इकबालडायलॉग- 'दिमाग और दिल जब एक साथ काम करते हैं न... तो फर्क नहीं पड़ता है कि दिमाग कौन सा है और दिल कौन सा है।'
8. उमराव जानडायलॉग- 'दिल चीज क्या है आप मेरी जान लिजिए...बस एक बार मेरा कहा मान लिजिए... इस अंजुमन में आपको आना है बार-बार... दीवार-ओ-दर को गौर से पहचान लिजिए।'
9. 7 खून माफडायलॉग- 'जिसने कम में जीना सीख लिया... उसने कभी कमी नहीं होती।'
10. खुदा के लिएडायलॉग- 'इश्क जब इंतेहान को छूता है, तो आशिक का जी चाहता है कि वो भी दिखने में अपने महबूब जैसा बन जाए। कहीं हम गलती तो नहीं कर रहे हैं, की आशिक का पहला कदम इश्क की आखिरी सीढी़ पे रखवा रहे हैं।'
नसीरुद्दीन शाह की 10 बातें जो आपकी जिंदगी में काम आएंगीपाकिस्तान में सारा खान से लेकर विनोद खन्ना तक ने किया है काम
Posted By: Vandana Sharma