नरगिस दत्त पुण्यतिथि : नरगिस-सुनील की लव स्टोरी की तीन खास बातें, इस नाम से पुकारते थे एक-दूसरे को
कानपुर। नरगिस दत्त की आज पुण्य तिथी है। नरगिस ने आखिरी सांस मुंबई के ब्रेच कैंडी असपताल में 3 मई, 1981 को ली थी। नरगिस का एक्टर और पति सुनील दत्त संग रोमांस किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रहा है। मालूम हो सुनील ने फिल्म 'मदर इंडिया' में नरगिस के बेटे का किरदार निभाया था। 1957 में रिलीज हुई फिल्म 'मदर इंडिया' के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े। दरअसल 'मदर इंडिया' के सेट पर एक बार आग लग गई थी तो सुनील उन आग की लपटों से नरगिस को बचा कर बाहर लाए और दोनों के बीच प्यार के बीज पनप उठा।
कहते हैं नरगिस, सुनील दत्त से पहले राजकपूर के प्यार में पागल थीं। हालांकि कुछ समय बाद राजकपूर उनसे अलग हो गए। इस बात से परेशान हो कर वो आत्महत्या तक की बात सोंचने लगी थीं। वहीं सुनील से 'मदर इंडिया' के सेट पर मिलने के बाद वो उदासी छोड़ कर फिर से खिल उठीं। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में आग के एक सीन के दौरान उन्हें प्यार हो गया। फिल्म की शूटिंग के बाद जब इसके प्रोडक्शन का काम चल रहा था तब तक दोनों ने अपने रिलेशन को छुपाए रखने की ठान रखी थी। उन्होंने किसी के भी सामने अपने रिश्ते को लेकर कोई खुलासा नहीं किया था। मालूम हो सुनील दत्त पत्नी नरगिस से उम्र में छोटे थे।
दोनों ने अपने रिलेशन को भले ही सबसे छुपा कर रखा हो पर वो कभी न कभी तो सबके सामने आना ही था। हालांकि सुनील दत्त में नरगिस ने कोई एब नहीं पाया और इसी लिए वो एक्ट्रेस को पसंद आए। कपल ज्यादातर एक-दूसरे से रात में ही मुलाकात करता था। दोनों लव लेटर के जरिए एक-दूसरे अपने दिल का हाल बयां करते थे। वहीं दोनों एक-दूसरे को कभी 'पिया' तो कभी 'हे देयर' कह कर पुकारते थे। मालूम हो 'मदर इंडिया' के बाद कपल एक साथ सिर्फ एक ही मूवी में दिखा। उस फिल्म का नाम 'यादें' है जो साल 1964 में आई थी। इसमें कपल का बेटा संजय दत्त भी नजर आया था।