मनोज बाजपेई बर्थडे: पहली बार अमिताभ बच्चन को देख छुप गए टाॅयलेट में, फिर बिग बी ने किया ये काम
कानपुर। आज बाॅलीवुड के जाने माने कलाकार मनोज बाजपेई का 50वां बर्थडे है। उनका जन्म 23 अप्रैल, 1969 को हुआ था। एक्टर के माता-पिता फिल्मी बैकग्राउंड से कोई ताल्लुक नहीं रखते थे फिर भी वो बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे। वहीं अभिनेता बनने की चाह और राह में उनकी प्रेरणा अमिताभ बच्चन बनें। उनकी फिल्मों से मनोज काफी प्रभावित हुए और ऐसी फिल्में की जिन्होंने समाज को आईना दिखाया। इन फिल्मों में 'सत्या', 'शूल', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'राजनीति', 'कौन', 'पिंजर' और 'स्पेशल 26' जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं जो फैंस को काफी रियलिस्टिक लगीं।
जैसा की आपको बताया गया कि अमिताभ बच्चन मनोज बाजपेई की प्रेरणा रहे हैं। मनोज हमेशा से उनसे मिलना चाहते थे और कुछ बातें भी करना चाहते थे पर ऐसा हो न सका। वहीं मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मनोज ने बताया, ' सिवाय अमिताभ बच्चन के उनकी और कोई ख्वाहिश ही नहीं थी। फिल्म सत्या के ट्रायल में अमिताभ बच्चन आए थे। साथ में उनका पूरा परिवार भी ट्रायल देख रहा था। बाहर मैं राम गोपाल वर्मा जी के साथ अपनी गाड़ी में बैठा था। इंतजार कर रहा था कि शो खत्म हो और मैं अमित जी से मिल सकूं। कभी कोई प्लानिंग नहीं की उनकी सामने जाने की क्योंकि मैं डरता था।'
मनोज ने आगे बताया, 'मैं शो खत्म होने का इंतजार कर रहा था। शो खत्म हुआ और राम गोपाल वर्मा मुझे खींच कर अमिताभ बच्चन से मिलवाने ले कर जाने लगे। मैं डरा हुआ था। मैं हाथ छुड़ा कर भाग गया और टाॅयलेट में छुप गया। मेरे बाहर निकलते ही अचानक से अभिषेक सामने पड़े। मैं अभिषेक को देख रहा था और उनसे बात कर रहा था, तभी अचानक एक लंबा सा आदमी सामने पड़ा और मैं उनके बगल में आकर खड़ा हो गया। उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और कुछ बोलने लगे। मैं अंदर से डरा और अच्छा दोनों ही महसूस कर रहा था। उनकी बातों पर ध्यान ही नहीं गया तो समझ ही नहीं पाया कि वो क्या कह रहे थे। उस वक्त मेरे लिए दुनिया बिल्कुल फ्रीज हो गई थी।' वहीं बात करें वर्कफ्रंट की तो एक्टर हाल ही में फिल्म सोन चिड़िया में नजर आए थे।