तो इस वजह से महेश भट्ट डायरेक्शन में नहीं बनना चाहते हैं 'मास्टर'
कानपुर। बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक महेश भट्ट आज 69 साल के हो गए हैं। महेश भट्ट ने अपनी लाइफ में कई बडी़ और हिट फिल्में दी हैं। उनकी बेहतरीन फिल्मों में 'सारांस', 'हम हैं राही प्यार के', 'जख्म' और 'अर्थ' शामिल हैं। अब उनकी एक और फिल्म 'जलेबी' भी अक्टूबर में रिलीज होने को बिल्कुल तैयार है। महेश भट्ट भले ही फिल्म जगत के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं पर अपने आप को वो कभी किसी भी चीज में मास्टर कहलवाना नहीं चाहते। दरअसल महेश भट्ट का मानना है कि कोई भी अपने आप को एक लिमिट तक बांध कर न रखे बल्कि खुद को एक्सप्लोर करे। यही वजह है कि वो खुद को मास्टर कहलवाना सही नहीं समझते।
महेश भट्ट ने मिड डे को बताया, 'मैं कभी किसी पोजिशन पर नहीं पहुंचना चाहता कि लोग मुझे मास्टर समझने लगें... क्योंकि मैं लोगों के क्रीएटिव आइडियाज को बढा़वा देना चाहता हूं। मैं खुद लोगों से कुछ न कुछ सीखते रहना चाहता हूं जब तक मेरी सांसे चल रही हैं। मैंने जो भी एक्सपीरिएंस किया वो मेरी लाइफ का एक हिस्सा था पर जरूरी नहीं कि वो एक्सपीरिएंस किसी और की जिंदगी के लिए मायने रखता हो। कुल मिला कर फिल्म मेकिंग के बारे में जानने और सीखने की कोई उम्र या पैमाना नहीं है।'
महेश भट्ट बोले सुसाइड से पहले जिया खान ने मेरे पास आ कर कही थी ये बात और फिर...