कबीर बेदी बर्थडे: जेम्स बांड मूवी में काम करने वाला अकेला भारतीय एक्टर जिसने 70वें जन्मदिन पर की चौथी शादी
कानपुर। कबीर बेदी ने फिल्म जगत में अपने नेगेटिव किरदार की वजह से एक अलग पहचान बनाई है। साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'जेम्स बांड' में भी कबीर बतौर विलेन ही दिखे थे। मालूम हो कि कबीर एक लौते ऐसे बाॅलीवुड एक्टर हैं जो जेम्स बांड में नजर आए हैं। उनके अलावा आज तक फिल्म की किसी भी सीरीज में कोई बाॅलीवुड कलाकार नहीं दिखा है।
साल 1982 से कबीर एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस के सम्मानित वोटिंग मेंमबर हैं। ये उन लोगों का समूह होता है जो ऑस्कर अवाॅर्ड विजेता का नाम चुनते हैं। कबीर स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड के भी वोटिंग मेंबर हैं। मालूम हो कि कबीर को इटली के राष्ट्रपति ने साल 2010 में वहां के हाईएस्ट रैंकिंग सिविलियन का सम्मान दिया था।
साल 2007 में एक्टर ने एक इटैलियन रेडियो शो होस्ट किया था। वहीं कबीर ने फिल्म 'प्रिंस ऑफ पर्शिया द सैंड्स ऑफ टाइम' के हिंदी वर्जन में डबिंग की है। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में उन्होंने निजाम के किरदार के सभी डायलाॅग हिंदी में डब किए थे। हालांकि वो अब हिंदी फिल्मों में कम ही दिखते हैं।अस्मित पटेल बर्थडे: जब अमिषा पटेल के भाई का नाम जुड़ा इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेऋतिक रोशन बर्थडे: फिल्मों में डेब्यू से लेकर निजी जिंदगी में तूफान तक, यहां जानें सब कुछ