जीतेंद्र बर्थडे: बचपन के प्यार से किया रोमांस फिर शादी, पिता थे ज्वैलर्स और ये बने एक्टर
कानपुर। बाॅलीवुड के जंपिंग जैक और वेटरन एक्टर जीतेंद्र का आज 77वां जन्मदिन है। जीतेंद्र का जन्म 7 अप्रैल, 1942 में अमृतसर में हुआ था। उनका परिवार ज्वैलरी का बिजनेेस करता था। बुहत कम ही लोगों को पता है कि जीतेंद्र और राजेश खन्ना एक ही स्कूल सेंट सेबेस्टियन गांव हाई स्कूल में पढ़ते थे। वहीं 80 के दशक में सफेद बूट पहन कर अपने साथ-साथ फिल्म की हिरोइन को भी ऊछल-कूद कर डांस करने पर मजबूर कर देते थे।
जीतेंद्र ने बाॅलीवुड में सन 1959 में फिल्म 'नवरंग' से कदम रखे थे। इस फिल्म और जीतेंद्र के पहले ऑनस्क्रीन अपीयरेंस जुड़ी एक इंट्रेस्टिंग बात है। दरअसल वो नवरंग के फिल्ममेकर शांताराम को ज्वैलरी सप्लाई करते थे। ये सिलसिला तब थमा जब फिल्ममेकर ने एक्टर को बतौर हिरोइन संध्या नाम का कैरेक्टर करने को दिया। वहीं करियर के शुरुआती दिनों में राजेश खन्ना ने जीतेंद्र को अभिनय के लिए प्रोत्साहित किया था।
भले ही जीतेंद्र ने वी शांताराम की फिल्म 'नवरंग' से फिल्मो में डेब्यू किया हो पर उनको पहचान तब मिली जब उनकी फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' रिलीज हुई। ये फिल्म भी वी शांताराम ने ही डायरेक्ट की थी। मालूम हो जीतेंद्र ने अपने पूरे करियर में करीब 200 फिल्में ही की जिनमें उन्होंने बतौर लीड कैरेक्टर अभिनय किया है।
परवीन बॉबी बर्थडे: आलिया के पिता के साथ रहीं लिवइन में, जानें क्यों अमिताभ से था जान का खतराजयाप्रदा बर्थडे: नाम बदलकर फिल्मों में बनाई पहचान, पॉलिटिक्स में पूरे किए 25 साल