जयाप्रदा बर्थडे: नाम बदलकर फिल्मों में बनाई पहचान, पॉलिटिक्स में पूरे किए 25 साल
कानपुर। आज बाॅलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस जया प्रदा का 57वां बर्थडे है। जया का जन्म 3 अप्रैल, 1962 को आंध्र प्रदेश की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। जया का असली नाम ललिता रानी था। मालूम हो जया के पिता क्रिशना राव तेलुगू फिल्म के फाइनेंसर हुआ करते थे।
'सरगम' साउथ की एक फिल्म 'श्री श्री मुआ' की रीमेक थी। मालूम हो साउथ की इस फिल्म में भी जया ने वही सेम रोल किया था। वहीं सही से हिंदी भाषा न बोल पाने की वजह से जया को बाॅलीवुड में करियर के शुरुआती दौर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पहली बार इस फिल्म में बोली हिंदी1982 में रिलीज हुई फिल्म 'कामचोर' में जया ने पहली बार ऑनस्क्रीन फ्लूएंट हिंदी बोली थी। इस फिल्म में जया के अपोजिट राकेश रोशन अभिनय करते दिखे थे। वहीं अमिताभ बच्चन के साथ सुपरहिट फिल्म 'शराबी' में उनकी भूमिका को काफी सराहना मिली। इस फिल्म में उनके डांस परफाॅर्मेंस के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है।
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक जया ने 1994 में 32 साल की उम्र में पाॅलिटिक्स ज्वाॅइन कर ली। पहले वो टीडीपी पार्टी की उम्मीदवार हुआ करती थीं फिर वो समाजवाजी पार्टी में शामिल हो गईं। समाजवादी पार्टी से जया दो बार रामपुर सीट से सांसद रह चुकी हैं। वहीं इस बार वो रामपुर से बीजेपी की 10वीं लिस्ट में पार्टी की उम्मीदवार घोषित की गई हैं।