जय ललिता बर्थडे: कैसा रहा है एक्ट्रेस का फिल्मों से राजनीति तक का सफर, देखेंगे बायोपिक फिल्म में
कानपुर। आज दिवंगत पॉलिटीशियन और अभिनेत्री जय ललिता का जन्मदिन है। जय ललिता का जन्म 24 फरवरी, 1948 को मंध्य डिस्ट्रिक्ट में एक ब्राहमण परिवार में हुआ था। बाद में ललिता कर्नाटक में फैमिली के साथ शिफ्ट हो गईं। जय ललिता ने फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस अपना करियर बनाया और कई मूवीज के बाद उन्होंने पाॅलिटिक्स ज्वाॅइन कर ली। पाॅलिटिक्स ज्वाॅइन करने के बाद लोग उन्हें प्यार से 'अम्मा' कह कर पुकारने लगे। मालूम हो ललिता ने 140 फिल्में की हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही अभिनय करना शुरु कर दिया था। वहीं उनकी पहली हिंदी फिल्म 'इज्जत' 1968 में रिलीज हुई थी। उसमें उन्होंने करीब तीन मिनट का एक डांस परफाॅर्मेंस भी दिया था।
उनके जन्मदिन के मौके पर आपको याद दिला दें की बीते साल अगस्त में जय ललिता की बायोपिक बनाने का वादा किया गया था जिसे इस साल उनके बर्थडे पर रिलीज होना था। इस बात का खुलासा ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए किया था। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक तरण ने उस ट्वीट में लिखा था, 'विब्रि मीडिया- प्रोड्यूसर ऑफ फिल्म 83, एनटीआर बायोपिक एंड जय ललिता बायोपिक इन हिंदी, तमिल एंड तेलुगू... प्रोड्यूसर चाहते हैं कि मूवी को जय ललिता के बर्थडे पर लाॅन्च किया जाए, 24 फरवरी, 2019...फिल्म का फर्स्ट लुक भी उसी दिन जारी किया जाएगा।'