आज बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन का 71वां बर्थडे हैं। उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें...


कानपुर। एक्ट्रेस से राजनेता बनीं जया बच्चन आज अपना 71वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जया का जन्म 9 अप्रैल, 1948 में जबलपुर में हुआ था। जया बच्चन ने 12वीं के बाद एक्टिंग में करियर बनाने की ठानी। इसलिए उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एडमिशन ले लिया। मालूम हो एक्ट्रेस इंस्टीट्यूट में अपनी एक्टिंग के दम पर गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं।डेब्यू फिल्म से नहीं मिली थी पहचानजया बच्चन ने फिल्मों में साल 1963 में डेब्यू किया था। जिस फिल्म से एक्ट्रेस ने मूवीज में अपने पहले कदम रखे वो सत्यजीत रे की बंगाली मूवी 'महानगर' थी। वहीं उन्हें पहचान मिली बाॅलीवुड फिल्म 'गुड्डी' से जो 1971 में आई थी। इस मूवी में जया के किरदार का नाम भी गुड्डी था। फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था।



इस एक्टर की पत्नी और बेटी दोनों बनीं

जया बच्चन डेब्यू के साल भर बाद यानी की 1972 में संजीव कुमार की मूवी में उनके साथ नजर आई थीं। फिल्म में दोनों कलाकार गूंगे-बेहरे कपल की भूमिका में दिखे थे। इस फिल्म मेंं जया के रोल को उनके सभी ऑनस्क्रीन किरदारों में सबसे बेहतरीन माना जाता है। वहीं एक फिल्म में उन्होंने संजीव कुमार की बेटी का भी किरदार निभाया है। वो फिल्म थी उसी साल रिलीज हुई 'परिचय'।पति अमिताभ संग की इतनी फिल्मेंवहीं जया और अमिताभ पहली बार एक-दूसरे के साथ 1972 में रिलीज हुई फिल्म 'बंसी-बिर्जू' में नजर आए थे। फिल्म में अमिताभ का स्पेशल अपीयरेंस था। इसके बाद दोनों कई फिल्मों में एक साथ दिखे हैं। इनमें 'चुपके-चुपके', 'अभिमान', 'एक नजर', 'मिली', 'जंजीर', 'शोले', 'कभी खुशी कभी गम' , 'सिलसिला', 'की एंड का' और 'पा' शामिल हैं।इस तरह पड़े एक-दूसरे के प्यार मेंएक साथ इतनी सारी फिल्में करते हुए अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। एक फिल्म के सेट पर दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई। इनकी शादी 3 जून, 1973 को हुई थी। फिल्म 'शोले' की शूटिंग के दौरान जया पहली बार प्रेग्नेंट हुईं। वहीं फिल्म 'सिलसिला' के बाद जया ने परिवार और बच्ची श्वेता का ध्यान रखने के लिए फिल्में छोड़ दीं।जीतेंद्र बर्थडे: बचपन के प्यार से किया रोमांस फिर शादी, पिता थे ज्वैलर्स और ये बने एक्टर
परवीन बॉबी बर्थडे: आलिया के पिता के साथ रहीं लिवइन में, जानें क्यों अमिताभ से था जान का खतरा17 साल बाद लौंटी फिल्मों मेंवहीं एक्ट्रेस दूसरी बार बेटे अभिषेक को 5 फरवरी, 1976 को जन्म दिया। परिवार, पति और बच्चों का ख्याल रखते-रखते उन्हें फिल्मों से दूर हुए 17 साल हो चुके थे। फिर एक्ट्रेस ने 17 साल बाद दोबारा इंडस्ट्री में कदम रखा 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'हजार चौरासी की मां' से। फिल्म जगत को अपना बेहतरीन योगदान देने के लिए एक्ट्रेस को 1992 में पद्मश्री से भी नवाजा गया था।

Posted By: Vandana Sharma