बीते 28 अक्टूबर को एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का जन्मदिन था इस मौके पर वो सुंदरबन पहुंचीं और अपने फैंस को बताया की वो टाइगर बचाने के अभियान में शामिल हैं।

ट्विट की तस्वीर
अदिति राव हैदरी बुधवार को अपने 29वें जन्मदिन के अवसर पर सुंदरवन में बाघों को बचाने पहुंचीं। इस मौके पर उन्होंने खुद ही ट्विट कर अपने फैन्स से ये जानकारी शेयर की। 28 अक्टूबर 1986 में अदिति का जन्म हैदराबाद में हुआ था और उन्होंने भारत नाट्यम भी सीखा है। अदिति ने अपना डेब्यु भी साउथ की फिल्म 'श्रृंगारम' से किया। हिंदी फिल्मों में उनकी एंट्री 'दिल्ली 6' से हुई। उनकी सक्सेजफुल फिल्मों में 'रॉकस्टार', 'मर्डर 3' और 'बॉस' शामिल हैं।

This is where I am today saving tigers with this amazing person @BittuSahgal @ndtv #AircelSaveOurTigers #Sundarbans pic.twitter.com/nv9Euk6q9x

— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) October 28, 2015


दोस्तों ने भी किया ट्विटर पर विश
'लंदन पेरिस न्यूयॉर्क', 'खूबसूरत' और हालिया रिलीज 'गुड्डू रंगीला' में काम कर अदिति ने ट्विटर पर अपना बर्थ डे प्लान शेयर किया तो उनके दोस्तों ने भी उन्हें ट्वीटर पर ही विश कर दिया और फिर उन्होंने इस माध्यम से सबको थैंक्स भी कर दिया।

 

For all your lovely wishes beautiful @aditiraohydari sends love from wilderness! Check it out on; https://t.co/qTR8JXGQnB

— Team Aditi R Hydari (@Team_Aditi) October 29, 2015

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth