बाॅलीवुड की जानी मानी डायरेक्टर प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर फराह खान का आज 53वां बर्थडे है। फराह के इस खास दिन पर चलिए जानते हैं इंडस्ट्री में ये मुकाम पाने के लिए उन्होंने कितने सट्रगल किए हैं...


कानपुर। फराह खान का जन्म 9 जनवरी, 1965 को मुंबई में मीनाका इरानी और कामरान खान के घर हुआ था। फराह खान के पिता कामरान भी एक निर्देशक थे पर इस काम में उन्हें भारी नुकसान हो गया था जिस वजह से वो नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे फिल्मों में कदम भी रखें। हालांकि फराह ने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर्स से पूरी की। काॅलेज में उनका एक डांस ग्रुप भी हुआ करता था पर फराह का सपना तो पिता की तरह निर्देशक बनने का था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक और आमिर खान के चाचा मंसूर खान संग बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। इस तरह किया पहला गाना कोरियोग्राफ


एक दिन फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' की शूटिंग के दौरान मंसूर ने फराह से पूछा कि वो साॅन्ग कोरियोग्राफ कर सकती हैं क्या। दरअसल उस दिन कोरियोग्राफर सूरज शूट के लिए तैयार नहीं थे और मंसूर शूटिंग कैंसिल नहीं कर सकते थे। इस तरह फराह ने फिल्म का पाॅपुलर साॅन्ग 'पहला नशा' कोरियोग्राफ किया। इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया और फराह को बतौर कोरियोग्राफर इंडस्ट्री से हर कोई अप्रोच करने लगा। हालांकि फराह का डायरेक्टर बनने का सपना उस वक्त धुंधला पड़ने लगा, लोग उन्हें बस कोरियोग्राफर के रूप में ही देख रहे थे। फराह को तो डायरेक्टर बनना था तो उन्होंने सबको बता दिया कि वो ट्रेंड डांसर नहीं हैं। उन्होंने बस ऐसे ही साॅन्ग को कोरियोग्राफ किया है। फराह-शिरीष की लव स्टोरीफराह खान और शिरीष कुंदर पहली बार फिल्म 'मैं हूं ना' के सेट पर साल 2004 में मिले थे। दोनों ने ज्यादा समय तक एक-दूसरे को डेट नहीं किया और उसी साल शादी भी कर ली। फिर दोनों के तीन बच्चे हुए एक बेटा और दो बेटियां। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिरीष ने पहली बार बतौर डायरेक्टर सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रीती जिंटा की फिल्म 'जाने मन' को निर्देशन किया था। फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी जो बाॅक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी थी। फिल्मों में करियर बनाने से पहले शिरीष इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर के तौर पर एक रेप्युटेटेड कंपनी में काम करते थे।'हाउसफुल 4' में फराह खान इन सेलेब्स को नचाने के लिए हैं तैयार, यहां होगी फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड के कोरियोग्राफर्स की प्रेम कहानी, किसी का 20 साल बड़े तो किसी का 8 साल छोटे पर आया दिल

Posted By: Vandana Sharma