दिव्या भारती डेथ एनिवर्सरी: जानें क्यों मौत से पहले बदल लिया था धर्म, 3 साल ही चला बाॅलीवुड करियर
कानपुर। बाॅलीवुड में अपनी खूबसूरती, मासूमियत और शानदार अभिनय की बदौलत पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती की आज 26वीं पुण्यतिथि है। 25 फरवरी, 1974 को दिव्या भारती का जन्म मुंबई में रहने वाले ओमप्रकाश भारती के घर में हुआ था। दिव्या ने जुहू के एक स्कूल से पढ़ाई पूरी की। मालूम हो स्कूलिंग के दौरान ही उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे थे।
दिव्या ने एक तेलुगू फिल्म से बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। उस फिल्म का नाम था 'बोबिलि राजा'। ये फिल्म 1990 में रिलीज हुई और ब्लाॅक बस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद से दिव्या भारती भी बड़ी स्टार बन गईं थीं। इसके बाद उन्होंने तेलुगू में 3 और हिट फिल्में दी थीं। इन सब बातों के चलते दिव्या भारती की तुलना जल्द ही श्रीदेवी से होने लगी। मालूम हो श्रीदेवी ने भी अपना करियर साउथ फिल्मों से ही शुरु किया था और उस दौर की वो पहली वीमेन सुपरस्टार थीं।
साउथ फिल्मों में नाम रोशन कर रही दिव्या भारती के पास अचानक बाॅलीवुड फिल्मों की भरमार लग गई। वहीं दिव्या ने इन सब में से फिल्म 'विश्वात्मा' को चुना। दिव्या की ये फिल्म 1991 में रिलीज हुई और बाॅक्स ऑफिस पर कमाई की आंधी ला दी। फिल्म का एक साॅन्ग अभी तक बहुत पाॅपुलर है 'सात समुंदर पार'।
एक्ट्रेस की एडवांस बुकिंग होती थीदिव्या का चेहरा फिल्मों के हिट होने की गैरेंटी बन चुका था, इसलिए फिल्ममेकर्स उनके पास समय न होने पर भी एडवांस में उन्हें अपनी मूवीज में साइन कर लेते थे। वहीं उनके अचानक दुनिया छोड़ जाने की वजह से कई फिल्मों की एक्ट्रेस बदल कर दोबारा शूटिंग करनी पड़ गई। वहीं 'शोला और शबनम' रिलीज होते ही सुपरहिट हो गई और गोविंदा के करियर ने रफ्तार पकड़ ली।
वहीं मई, 1992 में दिव्या ने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला संग सात फेरे लेकर घर बसा लिया। दोनों ने चोरी-छुपे साजिद के वर्सोवा अपार्टमेंट में ये शादी की थी। साजिद के साथ घर बसाने के लिए दिव्या धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बन गई थीं। शादी के साल भर भी पूरे नहीं हुए थे कि 5 अप्रैल, 1993 को दिव्या अपने अपार्टमेंट के पांचवे माले से नीचे गिरी मिलीं। दिव्या की मौत को लेकर कई कयास और जांचे हुईं पर कुछ हासिल नहीं हुआ। हालांकि लोग इसे आत्महत्या का नाम रहे।