अपने करियरर में लगभग 500 से ज्यादा फिल्में कर चुके बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर का आज जन्मदिन है। अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले अनुपम खेर ने अपनी दूसरी फिल्म में ही लगभग 28 साल की उम्र में 63 साल के बूढे़ बाप का किरदार निभाया था। चलिए जानते हैं किस तरह अनुपम ने फिल्म में 63 साल के बूढे़ बाप का किरदार बखूबी निभाया।


63 साल के बूढ़े का किरदार से किया डेब्यूसाल 1984 में अनुपम खेर ने फिल्म आगमन से डेब्यू करने के बाद अपनी दूसरी फिल्म में एक बूढे़ का किरदार निभाया था। फिल्म सारांस महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म है जिसमें अनुपम खेर ने 28 साल की उम्र में एक 63 साल के बूढे़ का किरदार निभाया था। अनुपम खेर ने फिल्म में महाराष्ट्र में रहने वाले एक बूढ़े बाप का किरदार निभाया जो अपने एकलौते बेटे की मौत से दुख में है। अनुपम खेर की ये फिल्म 25 मई 1984 में रिलीज हुई थी। फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज के लिए साल 1985 में अकाडमी अवॉर्ड भी मिला। अनुपम खेर का अब तक का फिल्मी सफर
अनुपम खेर ने अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में फिल्म टाइगर सिक्सटीन और आगमन के साथ इंडस्ट्री में पहचान बनाई। अनुपम को सबसे ज्यादा नाम मिला फिल्म सारांस से जिसमें उन्होंने 28 साल की उम्र में एक बूढे़ शख्स का किरदार निभाया था। इसके बाद उनके करियर की गाडी़ ने रफ्तार पकड़ ली। अनुपम को धडा़धड़ सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर रोल मिलते गए। कुछ समय बाद अनुपम ने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी प्रोड्क्शन और डायरेक्शन स्किल्स को भी निखारा। फिल्म ऊं जय जगदीश और मैंने गांधी को नहीं मारा जैसी फल्मों में अनुपम ने डायरेक्शन किया है। अनुपम खेर को साल 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया और साल 2006 में पद्मभूषण से नवाजा गया।

Posted By: Vandana Sharma