अनिल कपूर बर्थडे: कभी थी ड्रग्स की लत, बड़ा स्टार बनने से पहले फिल्मों में किए हैं छोट-छोटे रोल
कानपुर। बाॅलीवुड के मोस्ट हैंडसम डैड अनिल कपूर आज 62 साल के हो गए हैं। 'जुदाई', 'नायक', 'लाडला', 'राम लखन', 'मिस्टर इंडिया' और 'बेटा' जैसी शानदार फिल्मों में बेमिसाल अभिनय प्रदर्शन करके लोगों के दिलों में अनिल ने अपनी एक खास छाप छोड़ी है। मालूम हो अनिल कपूर अपने काॅलेज के दिनों में ड्रग्स लेते थे। ये बात खुद अनिल ने एक इंटरव्यू में बताई थी कि वो ऐसा करते थे। वहीं एक समय था जब वो काफी ड्रिंक भी करते थे। हालांकि बाद में उन्होंने ड्रग्स छोड़ दी और ड्रिंक भी लिमिट में ही करने लगे। फिलहाल इनसे जुड़े कुछ खास किस्से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
वहीं उन्होंने फिल्म 'तू पायल मैं संगीत' में शम्मी कपूर के बचपन का किरदार निभाया था और पहली बार कैमरा फेस किया था। उस वक्त अनिल सातवीं कक्षा के छात्र हुआ करते थे। वहीं बाद में उन्होंने अभिनय में करियर बनाने के लिए डायरेक्टर्स के घऱ के चक्कर भी काटे। हालांकि इस वजह से उन्हें कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने को मिल गए पर एक धमाकेदार स्टार्ट अभी भी बाकी था। फिर अनिल को उनकी पहली फिल्म साउथ की मूवी 'वामसा वरुक्शम' में अभिनय करने का मौका मिला। वहीं उसी साल उन्होंने दो हिंदी फिल्मों 'एक बार कहो' और 'हम पांच' में भी एक्टिंग की और उनकी करियर की गाड़ी भी दौड़ पड़ी।