Happy Birthday Amitabh Bachchan: इस फिल्म ने बनाया सुपर स्टार, यूं वापस मिली जिंदगी
कानपुर। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज ही के दिन हरिवंस राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर जन्मे थे। इनका जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ। इनके पिता हरिवंश राय बच्चन एक कवि थे और माता समाजिक कार्यकर्ता थीं।
अमिताभ बच्चन की डेब्यू फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' थी जिसमें उनके साथ सात लीड कलाकार थे। फिल्म में उन्होंने एक मुश्लिम युवक अनवर अली की भूमिका निभाई थी। ख्वाजा अहमद अब्बास के निर्दशन में बनी इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को बेस्ट न्यू कमर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। फिल्म में अलग-अलग धर्म के सात भारतीयों को साथ मिल कर गोवा को पुर्तगालियों के चंगुल से छुडा़ए जाने के स्ट्रगल को दिखाया गया है।
सुपर स्टार्स की सक्सेज के पीछे उनकी मेहनत के साथ-साथ कई लोगों का हाथ होता है। अमिताभ की सक्सेज के पीछे भी उनकी मेहनत और बहुत से लोगों का हाथ है। उनकी सेक्रेटरी शीतल जैन पिछले 35 साल से अमिताभ की सेक्रेटरी हैं। अमिताभ के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत भी उनके साथ 41 सालों से काम कर रहे हैं। वहीं बिग बी के ट्रेवलिंग कंपेनियन राजू गोडा़ भी उनके साथ 25 सालों से लगे हुए हैं। अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीलिप कहते हैं कि वो 1970 में दिलिप कुमार के लिए काम करते थे। दिलीप के राजनीति से जुड़ने के बाद उन्होंने उनके लिए काम करना छोड़ दिया और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने उन्हें हायर कर लिया। अब वो अमिताभ के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट हैं।
1983 में रिलीज हुई फिल्म 'कुली' के फाइटिंग सीन को शूट करने के दौरान 26 जुलाई, 1982 में अमिताभ को ऐसी एब्डोमिनल इंजरी हुई की उनका बच पाना मुश्किल लग रहा था। मिड के की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ ने बताया कि इस इंजरी की वजह से उनकी कई सर्जरी की गई। उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। अगले ही दिन 2 अगस्त को उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन ने देखा की उनकी पैर की अंगुलियां हरकत कर रही हैं और वो जिंदा हैं। उस दिन अमिताभ का पुनर्जन्म हुआ। इसके बाद 'कुली' की कहानी में बदलाव किया गया और फिल्म में भी यही दिखाया गया कि अमिताभ किसी इंजरी से उबर कर निकले हैं।