ऐश्वर्या राय बर्थडे: 10 बॉलीवुड स्टार्स जाे बने ग्लोबल आईकन
कानपुर। 1 नवंबर, 1973 को जन्मी ऐश्वर्या राय पूर्व मिस वर्लड रही हैं और खूबसूरती के मामले में दुनिया भर में उन्हीं का डंका बजता है। अपनी खूबसूरती के लिए ऐश्वर्या पूरे विश्व में जानी जाती हैं। इसी बात के लिए उन्होंने मिस वर्ल्ड का गलोबल खिताब भी जीता था। अपने एक्टिंग करियर से लेकर एक बेहतरीन पत्नी और फिर सुपर मॉम बनने तक का इनका सफर काफी दिलचस्प है। जीवन के सभी उतार-चढा़व को बखूबी पार कर ऐश्वर्या उम्र के इस पडा़व पर पहुंच गई हैं जहां उनकी लाइफ स्टेबल है। 45 की उम्र में भी वो फिल्मों में अपने से कम उम्र के एक्टर्स के साथ रोमांस करते नजर आती हैं। फिल्म 'फन्ने खां' में अपने से 11 साल छोटे स्टार राज कुमार राव के साथ तो 'ऐ दिल है मुश्किल' में 8 साल छोटे रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती दिखीं थीं।
भारतीय म्युजिक डायरेक्टर, कंपोजर, प्रोड्यूसर और राइटर एआर रहमान ने इंडियन म्युजिक को ग्लोबली प्रमोट किया। मिड डे कि एक खबर के मुताबिक एक खास रिपोर्ट के अनुसार एआर रहमान को ऐसे 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया है जिन्होंने लोगों पर अपनी कला की गहरी छाप छोडी़ है। एआर रहमान ने अब तक बेहतरीन संगीत बनाने के लिए 117 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इनमें कई ऑस्कर भी शामिल है।
प्रियंका चोपडा़ भी ऐश्वर्या की तरह पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं। प्रियंका ने ये खिताब हासिल करने के बाद सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपने अभिनय और खूबसूरती से लाखों का दिल चुराया। प्रियंका ने एक ओर बॉलीवुड को 'मैरी कॉम' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों की सौगात दी तो दूसरी ओर विदेशी स्क्रीन पर 'बेवॉच', 'क्वान्टिको' और 'इन माई सिटी' की वजह से खूब नाम कमाया। वहीं अब वो अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनस संग शादी को भी तैयार हैं।
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय के क्षेत्र में पढा़ई करने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'बजरंगी भाईजान', 'बदलापुर', 'रईस' और 'मॉम' जैसी फिल्मों में काफी अच्छा अभिनय प्रदर्शन किया है। कुछ महीनों पहले ही में उनकी फिल्म 'मंटो' की मेट गाला 2018 में स्क्रीनिंग की गई और वहां फिल्म के साथ-साथ नवाज को अभिनय के लिए काफी तारीफें मिली।
अली फजल को बॉलीवुड में उनकी फिल्म 'फुकरे' से पहचान मिली। इससे पहले वो आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में भी अभिनय कर चुके हैं। अली फजल ने भी हॉलीवुड में हाथ आजमाया हालांकि उन्हें वहां इतनी पहचान अभी नहीं मिल पाई है। अली ने 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' में एक कैमियो किया था।