OMG 2 Story: ओएमजी यानी ओह माय गॉड की कमाल सक्सेज के बाद से ही फैंस को इसके अगले पार्ट का काफी बेसब्री से इंतजार था। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इस फिल्म पर बहस छिड चुकी है। लोगों का कहना है कि ये मूवी एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी से ताल्लुक रखती है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। OMG 2 Story: ओएमजी यानी ओह माय गॉड की कमाल सक्सेज के बाद से ही फैंस को इसके अगले पार्ट का काफी बेसब्री से इंतजार था। हालांकि मेकर्स ने कभी इस बात का खुलासा नही किया था की वो ओह माय गॉड 2 बनाएंगे। ये मूवी पूरी तरह से सरप्राइज की तरह सामने आई जिसे पाकर हर कोई काफी खुश हो गया। ओह माय गॉड 1 में परेश रावल भक्त और अक्षय कुमार भगवान कृष्ण के अवतार रे रोल में नजर आए थे। बात करें ओह माय गॉड 2 की तो इस फिल्म में आपको पंकज त्रिपाठी भक्त के रोल में और अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार के रूप में नजर आएंगें। इस फिल्म की कहानी तो ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही सामने आएगी पर अभी फिल्म के टीजर रिलीज के बाद से फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बढ़ चुकी है।

View this post on Instagram A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

एलजीबीटीक्यू से कनेक्शन
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 अपकमिंग 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इस फिल्म पर बहस छिड चुकी है। लोगों का कहना है कि ये मूवी एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी से ताल्लुक रखती है। हालांकि इन कयासों पर कोई आधिकारिक पुष्टि नही है, साथ ही इन कयासों को अफवाह का नाम भी दिया जा चुका है।

View this post on Instagram A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

रिवीजन कमेटी के हाथों में है फिल्म
हर फिल्म रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड से होकर गुजरती है। बात करें इस फिल्म की तो इसे सेंसर बोर्ड ने रिवीजन कमेटी के पास भेज दिया है। ऐसा करने का मेन रीजन आदिपुरुष पर खड़े हुए विवाद थे। आदिपुरुष की रिलीज के बाद सेंसर बोर्ड भी लोग भरोसा करने के हिचक रहे हैं। ओएमजी 2 भगवान से संबंध रखती है तो इस बार सेंसर बोर्ड भी सोच समझकर आगे बढ़ रहा हैं।

Posted By: Anjali Yadav