जमैका के स्प्रिंटर और वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर उसैन के फैंस के ल‍िए ए‍क बड़ी खबर है। बोल्ट अपने रिटायरमेंट के फैसले को पलट सकते हैं। यह दावा बोल्ट के अमेरिकी अपोनेंट जस्टिन गैटलिन ने कि‍या है।


इवेंट जीत नहीं पा रहेरियो ओलंपिक्स के 100 मीटर इवेंट में बोल्ट के बाद दूसरे स्थान पर रहे गैटलिन बीते कई वर्षों से बोल्ट के कारण इवेंट जीत नहीं पा रहे हैं। गैटलिन का कहना है कि, 'बोल्ट ने खुद मुझसे कहा था कि मैं पूरी दुनिया में घूमता हूं, पार्टी करता हूं, मस्ती करता हूं। रिटायरमेंट के बाद यह सब खत्म हो जाएगा, क्यों न एक बार फिर से इसे जारी रखा जाए।' गौरतलब है कि बोल्ट ने इसी साल अगस्त में लंदन में होने वाली वल्र्ड चैंपियनशिप के बाद रिटायरमेंट का फैसला किया है। सच्चा और मुश्किल अपोनेंट
गैटलिन के मुताबिक, उसके पास वापसी का मौका है। एक बार उसने एक साल के लिए किसी इवेंट में हिस्सा नहीं लिया था और आराम करने के बाद कहा था कि मैं इस ट्रैक से बहुत प्यार करता हूं, मैं इसे जल्दी नहीं छोड़ूंगा। मेरे लिए उसका रिटायरमेंट न लेना अच्छी खबर नहीं होगी, लेकिन यह सच है कि वह मुश्किल चुनौती है। मेरे पूरे करियर में मुझे उसके अलावा किसी से इस तरह की चुनौती नहीं मिली। मुझे यह पसंद है। मैं मानता हूं कि इसी चुनौती की वजह से मैं कांप्टीशन पेश कर सका। इसने मुझे उबरने का मौका दिया।

Sports News inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra