आपने बॉलीवुड के लिव-इन पार्टनर्स के बारे में तो खूब सुना होगा और कुछ ही सालों में उनके टूटते रिश्तों को भी देखा होग। क्या आपने कभी किसी ऐसे लिव-इन कपल के बारे में सुना है जो जिंदगी के 50 साल साथ में रहकर निकाल दें और फिर उन्हें शादी का ख्याल आए। आज हम आप को एक ऐसे ही स्‍पेशल कपल के बारे में बताने जा रहे हैं।


मांडवा पंचायत की है घटनालिव-इन पार्टनर्स को सालों रहने के बाद अलग होते देखा है मगर यहां तो पूरा मामला ही उल्टा है। लेकन कुछ भी हो इनकी लव स्टोरी है बहुत दिलचस्प। उदयपुर की मंडवा पंचायत के रहने वाले 80 साल के पबूरा खेर और 70 साल की रुपाली पिछले 50 सालों से पति-पत्नी की तरह जीवन यापन कर रहे हैं।शादी में इनके 30 बच्चे भी हुए शामिलउम्र के इस आखिरी पढ़ाव में दोनों को अचानक शादी करने की सूझी और रविवार को ये दोनों बुजुर्ग जोड़ा शादी के रिश्ते में बंध गया। उनकी इस शादी के 150 लोग गबाह बने। जिसमें 30 तो इन्हीं के बच्चे थे। दरअसल ये जोड़ी आदिवासी समाज का है। इस समाज में शादी पहले भी जोड़े के साथ रहने की परम्परा है। बहुत गरीब है पूरा परिवार
50 साल पहले जब इस जोड़े ने साथ रहने का फैसला किया था तब इनका परिवार इतना गरीब था कि उनके पास शादी के रस्म-रिवाजों के खर्चा उठाने के लिए पैसे नहीं थे। पबूरा के पास संपत्ति के नाम पर केवल एक जमीन का छोटा सा टुकड़ा था जिस पर उसकी जीविका चलती थी।

Posted By: Prabha Punj Mishra