बूढ़े टैक्सी चालक ने लड़की को शराबियों से बचाया, फेसबुक पोस्ट हुई वायरल
समाज के प्रति जिम्मेदारी
जी हां हाल ही में फेसबुक पर बने हूयूमन बांबे पेज पर एक बुजुर्ग टैक्सी चालक की दास्तान पोस्ट हुई। जिसे पढ़कर लगा कि अगर इंसान के अंदर बुराइयों के खिलाफ लड़ने की ताकत है तो उम्र मायने नहीं रखती है। इसके अलावा अगर सभी लोग ऐसे ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने लगे तो बेटियां सुरक्षित हो जाएंगी। बूढ़े टैक्सी चालक द्वारा लड़की को शराबियों से बचाने का पोस्ट फेसबुक पर आते ही काफी तेजी से वायरल हो गया। बड़ी संख्या में लोग इसे लाइक व इस पर कमेंट कर रहे हैं। इस पोस्ट में जिक्र हुआ कि लोग टैक्सी चालकों के बारे में भी अक्सर उल्टा सीधा बोलते रहते हैं, लेकिन सभी एक जैसे नहीं होते हैं।
बूढ़े टैक्सी चालक खड़े रहे
इसके बाद वह उसे उसके घर तक छोड़ने गए। उस लड़की ने उनका धन्यवाद अदा किया। इसके बाद वह उन्हें यह बोलकर अंदर गई कि वह यहीं उसके घर पर रुके रहे। वह दो मिनट में नीचे वापस आ रही। वह बूढ़े टैक्सी चालक वहीं पर खड़े रहे। लड़की जब नीचे आई तो वह हैरान हो गए थे। वह अपने हाथ में एक डिब्बे में रसगुल्ला लेकर आई थी। उन्हें देते हुए बोली की वह ये अपनी फैमिली को उसकी तरफ से खिला देंगे। इसके बाद एक बार फिर उस लड़की ने उनका धन्यवाद अदा किया। जिसके बाद टैक्सी चालक अपने घर चले आए। यह पोस्ट हकीकत में लोगों के लिए एक सीख है। अगर हर कोई ऐसे ही हिम्मत दिखाने लगे तो महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाले हादसे कम हो सकते हैं।
यह भी पढें: निकनेम व कुत्ते-बिल्ली बने वजह, ये हैं दुनिया के 10 अजब-गजब तलाकInteresting News inextlive from Interesting News Desk