कृषि उत्पादन आयुक्त राजेंद्र कुमार तिवारी को प्रदेश का कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाया गया है।


- देरशाम संभाला चार्ज, नियमित नियुक्ति तक देखेंगे कामकाजलखनऊ (ब्यूरो)। शनिवार को मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय के रिटायरमेंट के बाद उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया। वे मुख्य सचिव पद पर नियमित नियुक्ति होने तक कार्यभार देखेंगे। पांडेय को मिला था सेवा विस्तार
यूपी के मुख्य सचिव रहे 1984 बैच के आईएएस अनूप चंद्र पांडेय फरवरी 2019 को रिटायर होने वाले थे। लेकिन, योगी आदित्यनाथ सरकार ने केंद्र से उन्हें सेवा विस्तार देने की सिफारिश की थी। जिसके बाद उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार मिल गया था। इस बार फिर कयास लगाए जा रहे थे कि पांडेय को फिर से छह माह का सेवा विस्तार मिल सकता है, लेकिन इस बार सरकार ने ऐसी कोई सिफारिश नहीं की। जिस वजह से शनिवार को वे रिटायर हो गए। वहीं, कृषि उत्पादन आयुक्त राजेंद्र कुमार तिवारी को कार्यवाहक मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार देने का आदेश जारी कर दिया गया।  योगी ने की बधाईवहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टर अनूप चद्र पाण्डेय को 35 वर्ष की सफल प्रशासनिक सेवा के लिए के लिए हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर पाण्डेय ने एक योग्य एवं कुशल अधिकारी के तौर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनायी और सौंपे गये दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।lucknow@inext.co.in

Posted By: Shweta Mishra