Odisha Train Accident : सीबीआई ने बहनागा रेलवे स्टेशन के दो अफसरों से पूछताछ, मिल सकते हैं अहम सुराग
भुवनेश्वर (आईएएनएस)। Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर में हाल ही में हुए ट्रिपल-ट्रेन हादसे की जांच जारी है। 2 जून को हुए इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई और 1,000 से अधिक घायल हो गए। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को ओडिशा के बालासोर जिले में बहानगा रेलवे स्टेशन के दो अधिकारियों से ट्रेन हादसे के सिलसिले में पूछताछ की। खबरों के मुताबिक सीबीआई अधिकारियों ने बहनागा बाजार के स्टेशन मास्टर और सिग्नलिंग अधिकारी को बालासोर में एक अज्ञात स्थान पर हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की।रिकॉर्ड को भी सील कर दिया है
केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी इस भीषण त्रासदी के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि उन्हें स्टेशन के दोनों अधिकारियों से कुछ जानकारी मिल सकती है। सीबीआई की एक टीम पिछले मंगलवार से मामले की जांच कर रही है। सीबीआई के अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल, ट्रैक, सिग्नलिंग रूम, कंट्रोल रूम आदि की जांच की है। इसने जांच के लिए बहनगा बाजार रेलवे स्टेशन के उपकरण और रिकॉर्ड को भी सील कर दिया है। इसलिए अब इस स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं रुकती है।डीएनए टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार
वहीं रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने सोमवार को दुर्घटनास्थल का दौरा किया जहां वह बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम, सिग्नल रूम और सिग्नल प्वाइंट पर गए। इस बीच एम्स भुवनेश्वर के अधिकारियों ने पहचान प्रक्रिया पूरी होने तक अज्ञात 81 शवों को संरक्षित करने का निर्णय लिया है। 288 शवों में से कम से कम 207 की पहचान कर उनके परिजनों साैंप दिया गया। दावेदार डीएनए टेस्ट रिपोर्ट के इंतजार में हैं। अधिकारियों ने कहा कि डीएनए मिलान के बाद शव परिवार के असली सदस्यों को सौंप दिए जाएंगे।