उड़ीसा बोर्ड का 12वीं क्‍लॉस का आर्ट और कामर्स स्‍ट्रीम का रिजल्‍ट आज घोषित होगा। जो स्‍टूडेंट इस परीक्षा में बैठे थे वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्‍ट देख सकते हैं।


इंतजार होगा खत्मकाउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (सीएचएसई) उड़ीसा आज 12वीं के नतीजे जारी करेगा। परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in. पर जाकर देख सकते हैं। इसके  अलावा स्टूडेंट दैनिक जागरण के जागरण जोश पर http://www.jagranjosh.com/results/orissa-board-bse-12th-arts-and-commerce-stream-results-online-12th-145477 क्लिक करके अपने रिजल्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सीएचएसई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विद्यार्थी परीक्षा के परिणामों से अगर संतुष्ट नहीं हैं तो वो परीक्षा कॉपी की रि-एडीशन और रि-चेकिंग के लिए आवेदन देकर जांच करा सकते हैं। ये आवेदन वो रिजल्ट आने के 15 दिनों के बाद कर सकते हैं।मार्च महीने में कराई थी परीक्षाएं
ओडिशा बोर्ड ने 6 मार्च से 28 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई थीं। जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट शामिल हुए थे। ये स्टूडेंट काफी समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। पहले ओडिशा बोर्ड 27 मई को 12वीं के परिणामों की घोषणा करने वाला था। इसके बाद 30 मई को घोषित करने की बात कही जा रही थी। आज सभी स्टूडेंट की निगाहें अपने रिजल्ट पर होंगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari