ODI World Cup 2023 : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिल गया भारत का वीजा, जानें किस दिन टीम आ रही इंडिया
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ODI World Cup 2023 : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप में शामिल होने से पहले वीजा जारी कर दिया गया है। वहीं पाकिस्तान शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले प्रैक्टिस मैच से पहले बुधवार शाम को हैदराबाद पहुंचने का कार्यक्रम है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में वीजा में देरी की शिकायत की थी, जिसके कारण शोपीस इवेंट के लिए टीम की तैयारी बाधित हुई थी। रिपोर्टों के अनुसार आईसीसी स्पोक पर्सन के हवाले से कहा गया, पाकिस्तानी टीम को वीजा जारी कर दिया गया है। पीसीबी के स्पोक पर्सन उमर फारूक ने पुष्टि की कि उन्हें इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने पासपोर्ट लेने के लिए कहा गया है।वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे मैच
भारत और पाकिस्तान ने पड़ोसियों के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के कारण बाइलेटरल क्रिकेट को सस्पेंड कर दिया है, और केवल वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे मल्टी टीम आयोजनों में एक-दूसरे के साथ खेलते हैं। इसके पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के स्पोक पर्सन बुधवार को भारत आने वाली पाकिस्तानी टीम के साथ किए गए असमान व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की। स्पोक पर्सन फारूक ने बयान में कहा था कि आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम को मंजूरी मिलने और भारतीय वीजा हासिल करने में काफी देरी हुई है। हमने आईसीसी को पत्र लिखकर पाकिस्तान के प्रति असमान व्यवहार के बारे में अपनी चिंताओं को उठाया है और उन्हें वर्ल्ड कप के प्रति इन दायित्वों की याद दिलाई है। पाकिस्तान टीम में खेलेंगे ये प्लेयर6 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती मैच में मेन इन ग्रीन का यानि की पाक टीम का सामना नीदरलैंड से होगा। वे 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने तीसरे मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी और मेजबान भारत से भिड़ेंगे। पाक टीम ने आखिरी बार 2016 में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा किया था। पाक की टीम में फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली आदि क्रिकेटर शामिल हैं।