यह बात सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यूपी के मुरादाबाद में एक सरकारी अधिकारी ने अपने एक सहकर्मी को बकायदा एक ऑफिशियल लेटर लिखा जिसका विषय था '19 तीलियों वाली माचिस की डिब्बी न लौटाने की शिकायत'। वास्तव में यह लेटर भले ही गंभीरतापूर्वक ना लिखा गया हो लेकिन जैसे ही किसी ने यह लेटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह जंगल की आग की तरह वायरल हो गया। आम लोग ही नहीं पुलिस के कुछ अधिकारी भी इस शिकायती पत्र पर अजीब अजीब कमेंट करते देखे गए। चलिए जानते हैं यह अजीब सा मामला क्या है।

यह अजीब सा पत्र उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के एक अधिकारी ने लिखा है। यहां पर UPPCL यानी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के एक असिस्टेंट इंजीनियर ने अपने ऑफिस में ही काम करने वाले एक असिस्टेंट को एक लेटर लिखा। यह लेटर 23 जनवरी को लिखा गया था और इसमें एक माचिस की डिब्बी जिसमें 19 तीलियां मौजूद थीं, को ना लौट आने की शिकायत की गई थी।

 

लेटर लिखने और पाने वाले अधिकारियों को सोशल मीडिया से मिली इस पत्र की जानकारी

मजेदार बात तो यह है कि यह लेटर जिस मोहित पंत नाम के व्यक्ति को लिखा गया था। उसे इस पत्र की जानकारी लोगों के फोन से हुई। जब उसके परिचित लोगों ने बताया कि उनके नाम पर लिखा यह शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा चल रहा है। यह जानते ही उन्होंने लेटर लिखने वाले असिस्टेंट इंजीनियर सुशील कुमार को फोन किया। तब जाकर लोगों को पता चला कि ये पत्र सही था या गलत। वैसे बता दें कि इस चिट्ठी में सुशील कुमार ने लिखा था कि आजकल ऑफिस में देर रात तक काम करना पड़ रहा है और यहां पर हमें मच्छर बहुत परेशान करते हैं। ऐसे में मॉर्टिन जलाने के लिए जो एक माचिस हमारे पास थी, वो 23 जनवरी को हमने आपको दी थी लेकिन 1 फरवरी तक भी वो माचिस हमें लौटाई नहीं गई। इसलिए निवेदन है कि पत्र प्राप्ति के 3 दिनों के भीतर वो माचिस लौटना सुनिश्चित करें।

 

 

पकौड़ा पर मचा बवाल तो कानपुर के पकौड़ेवालों से पूछा हमने बड़ा सवाल...

क्या है सच इस अजीब लेटर का?

आखिरकार सुशील कुमार ने बताई इस लेटर की सच्चाई। उन्होंने बताया कि एक अनट्रेंड कंप्यूटर ऑपरेटर ने हाल ही ऑफिस ज्वाइन किया था। उसने एक ऑफिशियल लेटर का फॉर्मेट उनसे मांगा तो सैंपल के रूप में उन्होंने यूं ही माचिस से जुड़ा यह लेटर ड्राफ्ट करके उसे दे दिया, लेकिन यह लेटर कहीं पर भी पोस्ट नहीं किया गया। खास बात यह रही कि लेटर को लिखने के दौरान ही ऑफिस के किसी व्यक्ति ने मोबाइल पर उसकी फोटो ले ली और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। फिलहाल माचिस की 19 तीलियों की यह अनोखी कहानी लोग सोशल मीडिया पर खूब मजे लेकर पढ़ रहे हैं और इस दो सरकारी कर्मचारियों की खूब मौज ली जा रही है। " target="_blank">Source


सिर्फ 51 रुपए के लिए बैंक के खिलाफ 5 साल तक लड़ा केस! अब हुई जीत और बैंक को देनें पड़ेंगे 9 हजार

Posted By: Chandramohan Mishra