LPG Cylinder Yojana Changes: अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ कई सारे नियमों में भी बदलाव होने वाला है। जिसका असर आपकी जेब पर भी पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं कि क्या-क्या बदलने वाला है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sukanya Samriddhi Yojana Changes: सितम्बर महीना खत्म होने को है और अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ कई सारे फाइनेंशियल रूल्स भी चेंज होने वाले हैं। इस महीने में कई सारे फाइनेंशियल कामों की डेडलाइन भी है। आपको बता दें कि इस महीने में होने वाले फाइनेंशियल चेंजेस का असर आपकी जेब पर भी पड़ने वाला है। तो जानिए कि क्या-क्या बदलने वाला है।

LPG Cylinder में क्या आएंगे चेंजेस?
LPG सिलेंडर के प्राइस में हर बदलते महीने के साथ कुछ न कुछ चेंज होता है। ऑयल कंपनी डॉमेस्टिक सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के प्राइस अपडेट करती रहती हैं। सितंबर महीने में भी कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के प्राइस में चेंजेस किए थे। जिसकी वजह से अक्टूबर महीने में भी चेंजेस पॉसिबल हैं।

शेयर बायबैक में भी चेंज
बाजार नियामक सेबी ने शेयर मार्केट के क्रेडिट रूल्स में भी चेंजेस किए हैं। यह चेजेंस 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे। इन नए रूल्स के मुताबिक अब डीमैट अकाउंट में 2 दिनों में ही शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। इसके साथ ही केवल दो दिनों के अंदर इन्वेस्टर्स को बोनस शेयर भी मिल जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना में क्या होगा नया?
सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट्स में भी अक्टूबर में चेंजेस होंगे। इन रूल्स के मुताबिक अगर किसी का अकाउंट दादा-दादी या किसी और के नाम पर है तो वो अकाउंट माता-पिता के नाम पर ट्रांसफर करवाना होगा। आपको बता दें कि अगर अकाउंट पेरेंट्स के नाम पर ट्रांसफर नहीं किय़ा गया तो अकाउंट फ्रीज हो जाएगा।

PPF अकाउंट में भी होंगे चेंज
केंद्र सरकार पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ में भी चेंजेस करने वाली है। नए रूल्स के मुताबिक जो भी लोग एक से ज्यादा पीएफ अकाउंट रखते हैं, उन पर एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट पर 18 साल से कम उम्र वाले अकाउंट होल्डर्स को इंटरेस्ट नहीं दिया जाएगा। अकाउंट होल्डर की उम्र जब 18 साल हो जाएगी, उसके बाद उनका इंटरेस्ट अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive Desk