इन द‍िनों ओखी चक्रवात के कहर से देश के कुछ राज्‍य पीड़ि‍त हैं। ओखी ने अब तक तमिलनाडु और केरल के दक्षिण तटों पर जमकर कहर बरपाया है। इस तूफान से भारी नुकसान हुआ हैं। ओखी ने अब तक कई लोगों की जान भी ले ली है। हालांक‍ि तम‍िलनाडु में स‍िर्फ ओखी ही नहीं वरदा ने भी खूब कहर बरपाया है। ऐसे में अब यहां लोग द‍िसंबर को लेकर सहमने लगे हैं...


ओखी में फंसे मछुआरे चक्रवात ओखी ने हाल ही में तमिलनाडु और केरल के दक्षिण तटों पर जमकर कहर बरपाया है। इस दौरान यहां सैकड़ों की संख्या में फंसे हुए मछुआरों को सुरक्षित निकालने का प्रयास अभी भी जारी है। इस तूफान ने अब तक 15 से अधिक लोगों की जान भी ले ली है। यहां हाई एलर्ट भी जारी हो चुका है। राज्य के तटीय इलाकों में तूफान के पूरी तरह शांत न होने तक मछुआरों को समंदर में नहीं जाने की सलाह दी गई है। वरदा ने ढाया कहर
इस दौरान यह तूफान आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तट से टकराया था। 90 से लेकर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने से तमिलनाडु का जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया था। लगतार कई घंटे बारिश और तूफान की वजह से बीते साल भी तमिलनाडु में कई लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा भी बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए थे। ऐसे में अब तमिलनाडु में लोग दिसंबर में चक्रवाती तूफानों को लेकर डरने लगे हैं।ओखी को लेकर जारी हुआ हाई एलर्ट, जानें कैसे रखे जाते तूफानों के नाम व उनका मतल

Posted By: Shweta Mishra