न्यूयॉर्क में 92 प्रोटेस्टर्स को पुलिस ने हिरासत में लिया. ये हिस्टारिकल टाइम्स स्क्वायर पर इकट्ठा हुए थे. लंबे जुलूस की वजह से क्राउडेड मैनहट्टन की सड़कों पर भारी जाम लग गया.
By: Divyanshu Bhard
Updated Date: Mon, 17 Oct 2011 04:45 PM (IST)
पूंजीवाद विरोधी मुहिम ‘ऑक्यूपाइ वाल स्ट्रीट’ मूवमेंट आंदोलन को पूरी दुनिया में समर्थन मिल रहा है. कॉरपोरेट जगत की लूट और समाज में व्याप्त गैर बराबरी के खिलाफ खड़ा हुआ यह आंदोलन अमेरिका से शुरू होकर यूरोप और एशिया तक फैल गया है. इस दौरान को लगातार तीसरे दिन न्यूयॉर्क, शिकागो, वाशिंगटन, लॉस एंजिल्स, ब्रसेल्स, टोक्यो, फ्रेंकफर्ट, लंदन, रोम, पोर्तो सहित दुनिया भर के 82 देशों सैकड़ों शहरों में हुए प्रोटेस्ट्स में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. पुलिस भी अभी इस प्रोटेस्टर्स से सीधा विरोध नहीं ले रही है. न्यूयॉर्क में 92 प्रोटेस्टर्स को पुलिस ने हिरासत में लिया गया. ये हिस्टारिकल टाइम्स स्क्वायर पर इकट्ठा हुए थे. लंबे जुलूस की वजह से क्राउडेड मैनहट्टन की सड़कों पर भारी जाम लग गया.
Posted By: Divyanshu Bhard