दुनिया के कई देशों तक पहुंच चुकी है प्रोटेस्ट की आग.

दुनिया भर में तेजी से फैलते ऑक्यूपाई वॉल स्ट्रीट प्रोटेस्ट के बीच अमेरिका में इस प्रोटेस्ट को दबाने के प्रयास भी जोर-शोर से हो रहे हैं. हालांकि पुलिस के एक्शन का जवाब भी लोग अपने तरीके से दे रहे हैं. न्यूयॉर्क सिटी पुलिस कमिश्नर रेमंड केली ने कहा कि शुक्रवार को प्रोटेस्ट कर रहे कुछ लोगों ने पुलिस ऑफिसर्स को भडक़ाने की कोशिश की.


गिरफ्तार हुए लोग


केली ने कहा कि इस बारे में कोई संदेह नहीं कि कुछ लोगों ने पुलिस को उकसाने की कोशिश की. यह लोग ऑफिसर्स को चिढ़ा रहे थे. एक डिमांस्ट्रेटर के ऊपर पांच पुलिस ऑफिसर्स पर लिक्विड फेंकने का आरोप लगाया गया है. इसी तरह एक अन्य ने ऑफिसर्स पर बैट्री और पेन के टुकड़े फेंकने की कोशिश की थी. इन लोगों ने एक सब-इंस्पेक्टर का हैट हटाने की भी कोशिश की थी.


दुनिया भर में फैला प्रोटेस्ट


गौरतलब है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क से शुरू हुआ ऑक्यूपाई वॉल स्ट्रीट प्रोटेस्ट चार कंट्रीज की सिटीज तक पहुंच चुका है. इन सिटीज में सिडनी, ब्रिसबेन, लंदन, टोरंटो, रोम और टोक्यो शामिल हैं. इस प्रोटेस्ट में शामिल लोगों ने खुद को 99 परसेंट से रेफर किया. यह नोबल प्राइज विनिंग इकॉनमिस्ट जोसेफ स्टिग्लिट्ज की उस स्टडी का रेफरेंस है जिसमें उन्होंने बताया है कि रिचेस्ट 1 परसेंट यूएस वेल्थ का 40 परसेंट कंट्रोल करते हैं. एक्टिविस्ट्स कॉरपोरेट ग्रीड के खिलाफ यह कैंपेन चला रहे हैं.


Hathaway joins protest


इस बीच ऑक्यूपाई वॉल स्ट्रीट प्रोटेस्ट को एक और सेलेब्रिटी का साथ मिला है. हॉलीवुड एक्ट्रेस एन हैथवे ने भी ऑक्यूपाई वॉल स्ट्रीट प्रोटेस्ट को ज्वॉइन कर लिया है. हाल ही में उनकी प्रोटेस्टर्स के साथ मार्च करते हुए फोटो खींची गई थी. ‘डेविल वीयर्स प्राडा’ स्टार बिग एप्पल की रहने वाली हैं. प्रोटेस्टर्स को ज्वॉइन करने के साथ ही हैथवे ने पेन बैडग्ली, रसेल ब्रैंड, रसेल सिमंस और कान्ये वेस्ट जैसे उन सेलेब्स की लिस्ट में खुद को शामिल कर लिया जो पहले ही इस प्रोटेस्ट में शामिल हो चुके हैं.

 

एथेंस में पब्लिक को रोकती पुलिस.

न्यूयॉर्क में यूनियन स्क्वॉयर पर जुटे ऑक्युपाई वॉल स्ट्रीट प्रोटेस्टर्स.

स्पेन में स्टूडेंट्स ने निकाला मार्च पास्ट.

 

Posted By: Garima Shukla