विदेशी मोबाइल निर्माता कंपनी ओबी का Worldphone SF1 स्‍मार्टफोन मार्केट में आ चुका है। कंपनी ने इसकी कीमत 13999 रुपये रखी है। वैसे मार्केट में यह नया प्‍लेयर है ऐसे में यह हैंडसेट यूजर्स को कितना पसंद आएगा यह तो वक्‍त बताएगा। लेकिन उससे पहले इसका रिव्‍यु पढ़ लें....


1. बिल्ड एंड डिजाइन :-इसकी डिजाइन काफी इंप्रेसिव है, यह पॉलीकॉर्बोनेट और मेटल से मिलकर बनाया गया है। इसके टॉप में अलग और बॉटम में अलग मेटल यूज किया गया है। टाप में सेकेंड्री माइक और 3.5एमएम का हेडफोन जैक लगा है। जबकि नीचे की तरफ दो स्पिकर ग्रिल लगाए गए हैं। हालांकि बॉटम में बीच में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके लेफ्ट साइड वॉल्यूम रॉकर बटन और पॉवर/लॉक बटन मिलेगा, जबकि राइड एज पर सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड की सुविधा दी गई है। आगे की तरफ फ्रंट फेसिंग कैमरा और ईयरपीस लगाया गया है। वहीं रियर साइड एलईडी फ्लैश के साथ प्राइमरी कैमरा लगाया गया है। वैसे एक नजर में देखा जाए तो यह नोकिया लूमिया 800 और एप्पल आईफोन 6 की मिली-जुली डिजाइन है। 2. फीचर्स :-


कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Worldphone SF1 में 5 इंच की डिस्प्ले दी है। अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.5GHz का Quad-core Qualcomm Snapdragon 615 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 3जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। जबकि 64जीबी की माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। इसमें आपको 13एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। साथ ही इसमें 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। इसके साथ अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Worldphone SF1 में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी।3. सॉफ्टवेयर एंड डिस्प्ले :-

इस स्मार्टफोन में लाइफस्पीड सॉफ्टवेयर मिलेगा, जोकि एंड्रायड 5.0.2 लॉलीपॉप ओएस पर बेस्ड है। हालांकि इस नए लाइफस्पीड सॉफ्टवेयर से काफी उम्मीदें थीं लेकिन यह किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से ज्यादा और कुछ नहीं है। कंपनी का कहना है कि उसने इसमें Cyanogen OS का यूज नहीं किया है लेकिन फाइल मैनेजर और मैसेजिंग एप Cyanogen ओएस से ही मिलते-जुलते हैं। वैसे अगर यूजर्स चाहें तो इस लाइफस्पीड यूजर इंटरफेस को डिस्प्ले सेटिंग में जाकर चेंज कर सकते हैं। अब अगर इमेज की बात करें तो इसमें इमेज और टेक्स्ट दोनों ही काफी क्रिस्प नजर आते हैं। इसके अलावा व्यूइंग एंगल भी बेहतरीन है। अगर कहा जाए कि इस प्राइस रेट में इससे बेहतर डिस्प्ले किसी में नहीं मिलेगी, तो गलत न होगा। डिस्प्ले की एक और खासियत है कि यह स्क्रैच-प्रूफ है क्योंकि इसमें गोरिल्ला ग्लॉस लगा हुआ है। यूजर्स अगर इसमे कोई वीडियो या गेम खेलता है तो इसमें कलर भी काफी ब्राइट दिखते हैं।4. परफॉर्मेंस :- ओबी Worldphone SF1 की खासियत इसका ऑडियो है, इस हैंडसेट की ऑडियो परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन है। कॉल क्वॉलिटी भी लाजवाब है वहीं ईयरस्पीकर भी लाउड है साथ में माइक परफॉर्मेंस भी काफी बेहतरीन है। कॉलर की नजर से देखें तो इससे बात करने पर सामने वाले को क्िलयर आवाज सुनाई देती है। इसमें 3जीबी की रैम दी गई जोकि मल्टीपल एप को एक्सेस करने की परमीशन देता है। गेम खेलने के दौरान यह हीट तो करने लगता है लेकिन यह तब होता है जब यूजर्स लगातार गेम खेलता है। 5. कैमरा और बैटरी लाइफ :-इस हैंडसेट में 13 एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हालांकि इसमें सबसे खास बात यह है कि आगे-पीछे दोनों तरफ एलईडी फ्लैश की सुविधा है। ऐसे में सेल्फी लवर्स के लिए यह काफी बेहतरीन साबित हो सकता है। अच्छी और तेज रोशनी में इससे अच्छी फोटोग्राफ्स ली जा सकती हैं। वहीं लो-लाइट शूटिंग इसका सबसे बड़ा ड्रा-बैक है, इसमें फोटो न्वॉयजी दिखती है। अब अगर बैटरी की बात आती है तो इसमें 3000mAh की बैटरी लगी हुई है, जोकि 6-7 घंटे के लिए काफी है।

Verdict and price :- ओवरऑल देखें तो ओबी Worldphone SF1 मिड-रेंज कैटेगरी का बेहतर स्मार्टफोन है। इसके अलावा इसमें रैम और प्रोसेसर भी बेहतरीन है। इसकी डिजाइन भी यूनिक है।Courtesy : Tech 2inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari